Disk cleanup

Disk cleanup एक सिस्टम टूल है। इसकी सहायता से डिस्क को scan करके उससे अनावश्यक फाईलों को हटा दिया जाता है। इससे डिस्क में फ्री स्पेस हो जाता है।इसमें जिस ड्राइव को स्केन करना होता है उसको सिलेक्ट करके Cleanup Button पर क्लिक करते है। इसके बाद फाईलों के प्रकार को सिलेक्ट करके ok Button पर क्लिक करते है। फाईलो की अनेक श्रेणिया है जिन्हें डिस्क क्लीनअप प्रोग्राम अपना लक्ष्य बनाता है

ये श्रेणिया निम्नानुसार है

  1. पुरानी चेक डिस्क फाईल (Old Chk dsk Files)
  2. अस्थायी इन्टरनेट फाईल (Temporary Internet Files)
  3. अस्थायी विंडोज फाईल (Temporary Windows Files)
  4. डाउनलोड प्रोग्राम फाईल (Download Program Files)
  5. रीसायकल बिन(Recycle Bin)
  6. उपयोग ना की गई एप्लीकेशन(Unused Application)

Disk cleanup का प्रयोग करना -:

|Start- all Program – Accessories – System Tool – Disk Cleanup

 



error: Content is protected !!