Rules of file naming in Dos

फाइल्स के नामकरण के नियम (Rules of Naming Files)

डॉस के वातावरण में फाइल का नाम रखते समय निम्न बातो का ध्यान रखना आवश्यक है –

  1. फाइल का प्राथमिक नाम 1 से 8 अक्षर हो सकता है|
  2. नाम के बीच में स्पेस नहीं होना चाहिए|
  3. डॉस में फाइल के नाम में अक्षरों {AसेZ}, अंको [0-9] तथा केवल निम्न विशेष अक्षरों का उपयोग किया जा सकता है ~ ! $ ^ & () – _ {} इसके अतिरिक्त अन्य विशेष अक्षरों जैसे – [] / < > आदि का उपयोग फाइल के नाम में नहीं किया जा सकता है |
  4. डॉस कंप्यूटर के विभिन्न उपकरण के लिए कुछ विशेष नामो का उपयोग करता है जो डिवाइस नेम कहलाती है|
  5. प्राथमिक नाम (Primary Name) और विस्तारक नाम (Extension Name) के बीच (.) डॉट होना चाहिए|
  6. डॉट के पहले और बाद में खाली जगह नहीं होना चाहिए |

error: Content is protected !!