इनपुट/आउटपुट उपकरण (Input/Output Devices) Part 5

CPCT Questions in hindi

1.एक बार मे एक कैरेक्टर प्रिंट करने वाले प्रिंटर क्या कहलाते है।

(a) सीरियल प्रिंटर

(b) सीरिज प्रिंटर

(c) लाइन एंड पेज प्रिंटर

(d) वन लाइनर

 

Correct Answer: सीरियल प्रिंटर


 

  1. जो प्रिंटर प्रत्येक अक्षर को डॉट के जरिए प्रिंट करता है उसे क्या कहते है।

(a) इंकजेट प्रिंटर

(b) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

(c) लेसर प्रिंटर

(d) लाइन प्रिंटर

 


Correct Answer: डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

 

  1. आकार के दृष्टिकोण से डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर दो तरह के होते है, कौन कौन से।

(a) 20 कॉलम और 40 कॉलम प्रिंटर

(b) 40 कॉलम और 60 कॉलम प्रिंटर

(c) 80 कॉलम और 136 कॉलम प्रिंटर

(d) 100 कॉलम और 125 कॉलम प्रिंटर

 

Correct Answer: 80 कॉलम और 136 कॉलम प्रिंटर

 

  1. प्रिंटिग क्वालिटी की दृष्टि से भी डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर दो तरह के होते है नाम बताइए।

(a) 9 पिन और 24 पिन प्रिंटर

(b) 9 पिन और 18 पिन प्रिंटर

(c) 18 पिन और 36 पिन प्रिंटर

(d) 36 पिन और 72 पिन प्रिंटर

 

Correct Answer: 9 पिन और 24 पिन प्रिंटर

 

  1. CPS का पूर्ण रूप क्या है।

(a) कलर फोटो सिस्टम

(b) कैरेक्टर्स पर सेंकेड

(c) क्रिएटिविटी पर सेकेंड

(d) कैरेक्टर्स पर शेड्यूल

 

Correct Answer: कैरेक्टर्स पर सेंकेड

 

  1. डॉट मैट्रिक्स प्रिटंर की छपाई की गति सीमा क्या है।

(a) 40 CPS- 1000 CPS

(b) 50 CPS – 500 CPS

(c) 80 CPS – 800 CPS

(d) 100 CPS – 1000 CPS

 

Correct Answer: 40 CPS- 1000 CPS

 

  1. प्रिंटर को दायें से बाएं और बाएं से दायें ले जाने के का काम कौन करता है।

(a) प्रिंटर हेड

(b) हेड एसेंबली

(c) पोर्ट

(d) मदर बोर्ड

 

Correct Answer: हेड एसेंबली

 

  1. जब प्रिटंर को बिना कम्प्यूटर से जोडे केवल प्रिंटर के द्वारा प्रिंट कॉपी निकालते है तो उसे क्या कहते है।

(a) प्रिंटर का सेल्फ टेस्ट

(b) प्रिंटर का टेस्ट

(c) प्रिंटर चेक

(d) ऑन लाइन प्रिंटिंग

 

Correct Answer: प्रिंटर का सेल्फ टेस्ट

 

  1. जो प्रिंटर छपाई करते समय अक्षर के आकार की स्याही का फुहार छोडता है जिससे अक्षर छपते है उसे क्या नाम मिला है।

(a) डॉट मैट्रिक्स

(b) लेज़र

(c) इमेज प्रिटिंर

(d) इंकजेट प्रिंटर

 

Correct Answer: इंकजेट प्रिंटर

 

  1. इंकजेट प्रिंटर की प्रिंट गतिसीमा कितनी होती है।

(a) 50 CPS – 100 CPS

(b) 100 CPS – 200 CPS

(c) 50 CPS – 200 CPS

(d) 50 CPS – 300 CPS

 

Correct Answer: 50 CPS – 300 CPS

 

  1. लेजर किरणो की मदद से प्रिंट करने वाला प्रिंटर क्या कहलाता है।

(a) डॉट मैट्रिक्स प्रिटंर

(b) लेज़र प्रिटंर

(c) डेजी व्हील प्रिटंर

(d) इंकजेट प्रिंटर

 

Correct Answer: लेज़र प्रिटंर

 

  1. लेसर प्रिटंर की छपाई की गति सीमा क्या है।

(a) 10 पृष्ठ प्रति मिनिट से 200 पृष्ठ प्रति मिनिट

(b) 100 पृष्ठ प्रति मिनिट से 200 पृष्ठ प्रति मिनिट

(c) 50 पृष्ठ प्रति मिनिट से 100 पृष्ठ प्रति मिनिट

(d) 20 पृष्ठ प्रति मिनिट से 100 पृष्ठ प्रति मिनिट

 

Correct Answer: 10 पृष्ठ प्रति मिनिट से 200 पृष्ठ प्रति मिनिट

 

  1. लेज़र प्रिंटर किस श्रेणी का प्रिंटर है।

(a) इंपैक्टर प्रिटंर

(b) नॉन इंपैक्टर प्रिटंर

(c) लाइन प्रिटंर

(d) सीरियल प्रिटंर

Correct Answer: नॉन इंपैक्टर प्रिटंर

 

  1. लेसर प्रिटंर मे फॉण्ट का प्रयोग क्यो करते है।

(a) अच्छी छपाई के लिये

(b) रंगीन छपाई के लिये

(c) अलग अलग किस्म के टाइप स्टाइल लोड करने के लिये

(d) इनमे से कोई नही

 

Correct Answer: अलग अलग किस्म के टाइप स्टाइल लोड करने के लिये

 

  1. जब डाटा को प्रिटंर मे प्रिंट करने के लिये भेजा जाता है तो यह डाटा प्रिटंर मे प्रिंट होने तक जिस स्थान पर रहता है उस स्थान को क्या कहते है।

(a) डाटा स्पॉट

(b) डाटा बफर

(c) सेपरेट स्पॉट

(d) प्रिंट स्पॉट

 

Correct Answer: डाटा बफर

 

  1. लेज़र प्रिटंर से संबंधित कौन सा तथ्य सही नही है।

(a) लेज़र प्रिंटर बहुत कम बिजली उपयोग करता है

(b) लेज़र प्रिंटर को कम से कम 1 KVA के CVT के साथ जोडना चाहिए

(c) टोनर कार्टरिज को कभी भी धूप मे नही रखना चाहिये

(d) फोंट कार्टरिज को प्रिंटर आफ करने के बाद ही निकालना या लगाना चाहिए

 

Correct Answer: लेज़र प्रिंटर बहुत कम बिजली उपयोग करता है

 

  1. फोटोग्राफ प्रिंट करने के लिये किसका प्रयोग किया जाता है।

(a) डाटा प्रिंटर

(b) फोटोग्राफिक प्रिंटर

(c) इंकजेट प्रिंटर

(d) इंपैक्ट प्रिंटर

 

Correct Answer: फोटोग्राफिक प्रिंटर

 

 

  1. फोटोग्राफ प्रिंटर मे कितने डॉट प्रति इंच पर छपाई होती है।

(a) 150 DPI

(b) 300DPI

(c) 600 DPI

(d) 1200 DPI

 

Correct Answer: 1200 DPI

 

  1. फोटोग्राफ प्रिंटर मे किस पेपर का उपयोग होता है।

(a) ब्रोमाइड पेपर

(b) आयोडाइड पेपर

(c) क्लोराइड पेपर

(d) इनमे से कोई नही

 

Correct Answer: ब्रोमाइड पेपर

 

  1. ग्राफिक वाले आउटपुट को कागज पर उतारने के लिये किसका उपयोग किया जाता है।

(a) डॉट मैट्रिक्स

(b) इंकजेट

(c) लेसर जेट

(d) प्लॉटर

 

Correct Answer: प्लॉटर


error: Content is protected !!