Adding Sound to Multimedia Project

Adding Sound to Multimedia Project

(मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट के लिए साउंड जोड़ना)

अपने मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट में एक Audio Recording डालने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-

  • उन फाइल फॉर्मेट को निर्धारित करें जो आपके मल्टीमीडिया authoring सॉफ्टवेयर के साथ compatible है और storage तथा bandwidth क्षमता के लिए प्रयोग किए जाने वाले डिलीवरी माध्यमों के भी समकक्ष है|

  • End user के सिस्टम में दी जाने वाली sound playback क्षमताओं (कोडेक्स और प्लग-इन) क्या है इनका निर्धारण करें|

  • यह निर्धारित करें कि किस तरह के साउंड की जरूरत होती है (जैसे बैकग्राउंड म्यूजिक, स्पेशल साउंड इफेक्ट्स और स्पोकन डायलॉग्स आदि) आपके प्रोजेक्ट के प्रवाह में यह ऑडियो इवेंट्स कहां पर घटित होने चाहिए इसका निर्धारण करें| अपने स्टोरी बोर्ड में sound cues सीट तैयार करें|

  • यह निर्धारित करें कि digital audio या MIDI Data को कब और कहां इस्तेमाल करना है|

  • सोर्स मटेरियल को स्केच से बनाकर या खरीद कर प्राप्त करें|

  • अपने प्रोजेक्ट में फिट करने के लिए साउंड को एडिट करें|

  • साउंड की जांच करके यह सुनिश्चित करें कि उन्हें प्रोजेक्ट की इमेज के साथ ठीक तरह से समयबद्ध किया गया है या नहीं|

error: Content is protected !!