Application, Document and folder window in Windows XP

Application Window

जब हम कोई एप्लीकेशन चालू करते हैं उस समय जो विंडो दिखाई देती है उसे एप्लीकेशन विंडो कहा जाता है यह सामान्यतः संपूर्ण स्क्रीन के आकार की होती है यह एक इकाई की तरह काम करती है जो भी एप्लीकेशन विंडो चालू रहती है उनका नाम नीचे टास्कबार में दिखाई देता है क्योकि किसी भी एप्लीकेशन की यह मुख्य विंडो होती हैं | जैसे – MS Word window, MS Excel Window, Notepad Window, Wordpad Window, Photoshop Window etc.

Document window

जब किसी एप्लीकेशन में किसी फाइल को खोलते हैं उस समय जो विंडो ओपन होती हैं उसे डॉक्यूमेंट विंडो कहा जाता है यह विंडो अलग से नहीं खुलती बल्कि वह किसी एप्लीकेशन विंडो के साथ ही उत्पन्न होती है जब उससे संबंधित एप्लीकेशन विंडो बंद करते हैं तब उसके अंदर सभी डॉक्यूमेंट विंडो स्वयं ही बंद हो जाते हैं |

Folder window

जब कोई फाइल को कॉपी करते हैं या फोल्डर से संबंधित काम करते हैं तब जो विंडो दिखाई देती है उसे फोल्डर विंडो कहा जाता है इसका आकार बदला नहीं जा सकता साधारण इसे डायलॉग बॉक्स भी कहा जाता है इसका आकार सामान्यतः एप्लीकेशन विंडो या डॉक्यूमेंट विंडो से छोटा होता है|


error: Content is protected !!