Color effects in Flash

Color effects in Flash

Motion tweening और shape tweening के साथ साथ Flash का एक महत्वपूर्ण फीचर होता है रंगों का प्रभाव| Flash एक तरीका प्रदान करता है, जिसके द्वारा हम एक निश्चित frame में एक instants की ट्रांसपेरेंसी और रंग बदल सकते हैं|

एक ऑब्जेक्ट की shape को Tween करने के साथ-साथ रंगों का प्रभाव अप्लाई करने के लिए-

  • सबसे पहले एक खाली Key frame चुने, जहां से आप एनिमेशन स्टार्ट करना चाहते हैं|
  • उसके बाद Text tool सेलेक्ट करें और ब्लॉक में आप जो लिखना चाहते हैं वह लिखें|
  • इस text block को Symbol में convert करें|
  • अब एक दूसरा Key frame बनाएं जहां panel की tweening ड्रॉप-डाउन लिस्ट में से Motion select करें|
  • अंतिम frame में जाकर text block पर color effect को apply करने के लिए Window Menu पर click करें और फिर panel को select करके effect option को चुने|

  • Tint effect को ड्रॉप-डाउन लिस्ट बॉक्स में से select करें अब ब्राइट को मूव करें|
  • पहले Key frame को चुने|
  • इसके बाद control menu में जाकर Play प्ले करें|

error: Content is protected !!