Components of Flash

Components of Flash

  • Title bar

Title bar प्रत्येक window के ऊपरी भाग में दिखाई देता है| Flash window के Title bar में उस movie का नाम दिखाई देगा जिस पर आप अभी काम कर रहे हैं|
आप सब Windows के लोकेशन भी बदल सकते हैं इसके लिए आपको Title bar पर click करके mouse को drag करके नई पोजीशन तक ले जाना होगा

  • Menu Bar

Flash window में Menu Bar Title Bar के नीचे स्थित होता है| इसमें pull down menu होते हैं pull down menu में कई Flash कमांड होते हैं, Menu Bar में 1 Menu title पर click करें और Menu को नीचे की तरफ पुल करें तब कमांड की लिस्ट को ध्यान से देखें|

  • Stage

screen के निचले आधे भाग में बड़े से खाली एरिया को Stage कहां जाता है| यह वह जगह है जहां आप movie components को ड्रा और पोजीशन देते हैं| अन्य शब्दों में कहा जाए तो यह वह एरिया होता है जहां आप काम करते हैं| Stage के बाहर का एरिया हैंडी स्टोरेज स्पेस होता है और यहां बनाई गई images print होती हैं और movie में शामिल होती हैं|
Menu Bar के नीचे आपको कई Scene के लिए Title Bar नजर आएगा| आपको current scene का नाम दिखाने वाला menu bar दिखाई देगा एक single movie में बहुत सारे दृश्य या Scene होते हैं टॉप दाईं ओर 2 Menuज़ होते हैं edit Scene और edit symbols| इसके बाद आप और भी कई Scene और symbols में नेविगेट कर सकते हैं|

  • Time lines

एक Flash movie में multiple images होती हैं| यह images frame में रखी जाती हैं एक यूजर जो animation देख रहा होता है वह images को frame एक में देखने के बाद frame दो में देखता है और इसी तरह आगे बढ़ता जाता है| Time lines में यह image सीक्वेंसेज एक के बाद एक के क्रम में होती हैं और यह क्रम बाईं ओर स्थित frame एक से शुरू होकर दाईं ओर स्थित अंतिम frame तक चलता है| अन्य शब्दों में कहा जाए तो Time lines में समय की एक अवधि को कवर किया जाता है जो frames में विभाजित होती हैं, जिसमें प्रत्येक frame एक एक्शन को दर्शाता है|

Time lines एक रूलर की तरह दिखाई देता है जिसमें नंबर्स रेगुलर इंटरवल पर बढ़ते जाते हैं इन frames में images सीक्वेंस में display होती हैं जैसे-जैसे टाइम बढ़ता जाता है जब यह frames जल्दी-जल्दी एक के बाद एक देखे जाते हैं तब हमारा दिमाग इसे इस तरह से मान लेता है जैसे कोई एक्शन या कार्य लगातार हो रहा है|

  • Layer

आप movie components को Flash में उपलब्ध layer फीचर का प्रयोग करके व्यवस्थित कर सकते हैं| layer में स्टोर किए गए images या graphics के ऊपर अप्लाई किए गए मॉडिफिकेशन या इफेक्ट्स दूसरे layer के components को प्रभावित नहीं करते हैं| Time lines के बाईं ओर स्थित layer एरिया करंट movie के अलग-अलग layers को सूचीबद्ध करते हैं| जिस layer में पेंसिल आइकन होता है उसी चुने गए layer को sctive layer माना जाता है| इस पर आप जो भी effect apply करेंगे वह केवल इस चुनी गई layer को ही प्रभावित करेगा| आप नए layers बना सकते हैं या layer का नाम बदल सकते हैं या layers को arrange कर सकते हैं और delete भी कर सकते हैं|


  • Panels

Panels छोटी फ्लोटिंग Windows होती है जो आपको objects को देखने और उनके गुणों या एट्रीब्यूट को बदलने की अनुमति देती हैं| इन्हें screen में चारों ओर घुमाया जा सकता है या जब भी जरूरत हो इन्हें बंद किया जा सकता है| प्रत्येक Panel मे tabs होते हैं जो आपको action add करने या effects add करने के लिए सुविधा प्रदान करते हैं| उदाहरण के लिए, एक effect Panel होता है जो objects के लिए कलर और इंटेंसिटी एट्रिब्यूट मॉडिफाई करने की अनुमति देता है| Flash में अन्य इस तरह के Panels भी होते हैं|

info Panel

info Panel आपको objects की विजुअल प्रॉपर्टीज जैसे ऊंचाई, चौड़ाई और object की पोजीशन को मैनिपुलेट करने की अनुमति देता है| जैसे ही आप cursor को Stage पर move कराते हैं आप X और y कोआर्डिनेट पर इन परिवर्तनों को देख सकते हैं| यहां से स्ट्रोक के एट्रिब्यूट और objects की फिल प्रॉपर्टी को भी set या मॉडिफाई किया जा सकता है|

Character Panel

यह एक छोटा वर्ड प्रोसेसर होता है आप movie में जो टैक्स एंटर करते हैं उन्हें Character Panel की मदद से फॉर्मेट किया जा सकता है| यह Panel चुने हुए text कि font type, color, size, alignment और style में सेटिंग प्रदान करता है| अन्य Panels भी हैं जिन्हें Windows menu से ही खोला जाना चाहिए|


error: Content is protected !!