Computer Glossary C

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर C

C

एक उच्‍च स्‍तरीय प्रोग्रामिंग भाषा।

C#(C Sharp)

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा इंटरनेट के लिए विकसित प्रोग्रामिंग भाषा।

Cache Memory

उच्‍च गति वाली छोटी सेमी कण्‍डक्‍टर मेमोरी जिसमें क्रियान्‍वयन से पूर्व डाटा को रखा जाता हैं ताकि प्रोसेसिंग की ग‍ति बढ़ाई जा सके।

Carrier

डाटा स्‍थानान्‍तरण के लिए प्रयुक्‍त माध्‍यम।

Cathode Ray Tube (CRT)

चित्रों और सूचनाओं को प्रदर्शित करने वाली इलेक्‍ट्रानिक ट्यूब।टीवी व मॉनीटर में इसका प्रयोग होता हैं।

CD ROM (Compact Disk – Read Only Memory)

धातु की बनी 12 cm व्‍यास की भंडारण डिस्‍क जिस पर एक बार लिखा, पर बार-बार पढ़ा जा सकता हैं। इसकी क्षमता लगभग 650 मेगाबाइट होती हैं।

CD-R/W (Compact Disk-Read/Write Disk)

प्रकाशीय भंडारण युक्ति (Optical Storage Device) जिस पर डाटा व सूचना बार-बार लिखि तथा पढ़ी जा सकती हैं।

CD-R (Compact Disk-Record-able)

भंडारण युक्ति जिस पर डाटा को एक बार लिखा परन्‍तु कई बार पढ़ा (WORM-Write Once Read Many) जा सकता हैं।

CD ROM Juke BOX (Compact Disk-Read Only Memory Juke Box)

एक भंडारण युक्ति जिसमें अनेक सीडी रॉम डिस्‍क तथा डिस्‍क ड्राइव को मिलाकर एक युनिट का निर्माण किया जाता हैं। इसमें इसकी भंडारण क्षमता अधिक हो जाती हैं।

Cell

स्‍प्रेडशीट प्रोग्राम में रो और कालम से बना भाग जिसमें डाटा लिखा जाता हैं।

Central Processing Unit (CPU)

कम्‍प्‍यूटर का मुख्‍य भाग जो कंट्रोल युनिट (CU), अरिथमैटिक लॉजिक युनिट (ALU) तथा मेमोरी से मिलकर बना होता हैं। यह कम्‍प्‍यूटर का दिमाग कहलाता हैं।

Character Printer

एक बार में एक कैरेक्‍टर (अक्षर, अंक या चिन्‍हं) प्रिंट करने वाला प्रिंटर।

Chat

इंटरनेट के उपयोग से ऑन लाइन वार्तालाप करना।

Channel Capacity

डाटा स्‍थानान्‍तरण में प्रयुक्‍त उपकरणों का उपयोग कर चलायी जा सकने वाली चैनलों की अधिकतम संख्‍या।

Character Pitch

एक पंक्ति में कुल कैरेक्‍टर की संख्‍या।

Character Map

विण्‍डोज के अंदर अक्षरों के समूह को दर्शाने वाला प्रोग्राम।

Check Box

विण्‍डोज के ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI) में प्रयुक्‍त प्रोग्राम जिस पर क्लिक कर किसी कार्य को सक्रिय या निष्क्रिय किया जा सकता हैं।

Chip

सिलिकॉन का बना एक पतली युक्ति जिस पर इलेक्‍ट्रानिक सर्किट को बनाया जाता हैं।

Cladding

प्रकाशीय तंतु के ऊपर लगायी गयी एक अवरोधक सतह।

Click

माउस के बटन को एक बार दबा कर छोड़ना।

Client Computer

नेटवर्क में सर्वर को सेवा प्रदान करने का अनुरोध करने वाला कम्‍प्‍यूटर।

Clip Art

रेखाचित्रों का संग्रह जिसे कम्‍प्‍यूटर से निकालकर सीधे प्रयोग किया जा सकता हैं।

Clip Board

मेमोरी में आरक्षित स्‍थान जहां कॉपी (Copy) किए तथा काटे (Cut) गए डाटा को रखा जाता हैं।

Clock

डिजिटल संकेतों को उत्‍पन्‍न करने वाली युक्ति जो मदरबोर्ड पर लगा रहता हैं।

Co-axial Cable

डाटा स्‍थानान्‍तरण के लिए प्रयुक्‍त विशेष तार जिसमें एक केंद्रीय तार और उसके चारों ओर तार की जाली रहती हैं।

Coding

प्रोग्रामिंग भाषा में कम्‍प्‍यूटर अनुदेश लिखना।

Cold Boot

की-बोर्ड की सहायता से निर्धारित नियमों के अनुसार कम्‍प्‍यूटर को चालू या बंद करना।

Cold Fault

कम्‍प्‍यूटर में आने वाला ऐसा दोष जो कम्‍प्‍यूटर को फिर से चालू करने पर दूर हो जाता हैं।

Command

किसी कार्य को संपन्‍न करने के लिए कम्‍प्‍यूटर को दिया गया संकेत या निर्देश।

Common Carriers

डाटा संचरण की सुविधा प्रदान करने वाली संस्‍था जिसका आमतौर पर प्रयोग किया जाता हैं।

Communication Protocol

डाटा संचरण में प्रयुक्‍त नियमों और प्रक्रियाओं का समूह ताकि इस कार्य को सरल व सुविधाजनक बनाया जा सके।

Compatible

विभिन्‍न कम्‍प्‍यूटर संसाधनों का आपस में सामंजस्‍य बिठाया ताकि कार्य सुचारू रूप से हो सके।

Compile

उच्‍च स्‍तरीय भाषा का मशीन भाषा में परिवर्तन करना।

Component

कम्‍प्‍यूटर के निर्माण में प्रयुक्‍त विभिन्‍न पुर्जे।

COM Part (Communication Port)

कम्‍प्‍यूटर में मॉडेम, माउस आदि बाहरी उपकरणों को जोड़ने के लिए बना सॉकेट।

Composite Video

मॉनीटर पर रंगीन आउटपुट देने वाला वीडियो संकेत।

Computer

एक इलेक्‍ट्रानिक उपकरण जो डाटा स्‍वीकार कर उसे भंडारित करता हैं, दिये गये निर्देशों के अनुसार उसे प्रोसेस करता हैं तथा आवश्‍यकतानुसार परिणाम देता हैं।

Computer Aided Design (CAD)

डिजाईन के निर्माण में कम्‍प्‍यूटर का प्रयोग।

Computer Aided Manufacturing (CAM)

प्रबंध, नियंत्रण व उत्‍पादन में कम्‍प्‍यूटर का प्रयोग।

Computer Jargon

कम्‍प्‍यूटर तकनीक में प्रयुक्‍त विशिष्‍ट शब्‍दावलियां।

Computer Literacy

कम्‍प्‍यूटर द्वारा किये जा सकने वाले कार्यों तथा उसके संचालन का ज्ञान।

Computer Network

दो या अधिक कम्‍प्‍यूटरों को एक साथ जोड़ना ताकि वे डाटा का संचारण व संसाधनों में साझेदारी कर सकें।

Computer System

कम्‍प्यूटर उपकरणों का समूह जो एक साथ मिलकर प्रोग्राम को क्रियान्वित करते हैं।

Console

मुख्‍य कम्‍प्‍यूटर के साथ जुड़ा टर्मिनल जो कम्‍प्‍यूटर के क्रियाकलापों पर नियंत्रण रखने के लिए प्रयोग किया जाता हैं।

Control Panel

इलेक्‍ट्रानिक उपकरणों का वह हिस्‍सा जहॉं विभिन्‍न बटन लगे रहते हैं। जिनके सहारे उपकरण को दिशा-निर्देश दिया जा सकता हैं।

Control Unit (CU)

सीपीयू का वह भाग जो कम्‍प्‍यूटर के कार्यों और उसमें लगे उपकरणों पर नियंत्रण रखता है तथा उनके बीच समन्‍वय स्‍थापित करता हैं।

Corel Draw

डेस्‍कटॉप पब्लिशिंग () में प्रयोग किया जाने वाला एक सॉफ्टवेयर जिससे डिजाइन तैयार किये जाते हैं।

Counter

किसी कार्य की संख्‍या को रिकार्ड करने वाला उपकरण जो कार्य होने पर 1 अंक घटता या बढ़ता हैं।

Crash

हार्डवेयर या साफ्टवेयर में आयी खराबी जिसके चलते कम्‍प्‍यूटर अचानक कार्य करना बंद कर देता हैं।

Cryptography

सामान्‍य सूचना को सुरक्षा की दृष्टि से सांकेतिक कूडों () में बदलना तथा आवश्‍यकता पड़ने पर पुन: सूचना में बदलने की क्रिया।

Cursor

कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन पर दिखने वाला एक चमकदार प्‍वाइंट या आकृति जो अगले टाइप किये जाने वाले कैरेक्‍टर की स्थिति बताता हैं।

Cursor Control Key

की-बोर्ड पर कर्सर को निं‍यत्रित किये जाने वाले बटन।

Cut and Paste

मॉनीटर पर चयनित (Selected) टेक्‍स्‍ट या ग्राफिक्‍स को एक स्‍थान से हटाकर दूसरे स्‍थान पर रखना।

Cyber Space

कम्प्‍यूटर के विश्‍व स्‍तरीय नेटवर्क का एक प्रचलित नाम।

Cylinder

किसी डिस्‍क पैक में एक साथ पढ़े जा सकने वाले ट्रैक का समूह।

error: Content is protected !!