Computer Glossary D

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर D

Data

तथ्‍यों का संकलन जिसे आवश्‍यकतानुसार व्‍यवस्थित कर सूचना प्राप्‍त की जा सकती हैं।

Data Base

किसी एक स्‍थान पर डाटा का वृहद संकलन। इसमें किसी विषय से संबंधित लगभग सभी डाटा रहता है तथा डाटा की पुनरावृत्ति कम होती हैं।

Data Base Management System (DBMS)

प्रोग्रामों का समूह जो डाटा को व्‍यवस्थित करने, सूचना निर्माण करने तथा उसमें परिवर्तन करने की सुविधा प्रदान करता हैं।

Data Entry

तथ्‍यों के संकलन को कम्‍प्‍यूटर में डालना।

Data Processing

डाटा को आवश्‍यकतानुसार व्‍यवस्थित करने की क्रिया।

Data Redundancy

एक ही प्रकार के डाटा का किसी कम्‍प्‍यूटर के एक या अधिक फाइल में दो या अधिक बार आना।

Data Transfer Rate

डाटा स्‍थानांतरण दर : डाटा को सहायक मेमोरी से मुख्‍य मेमोरी में या एक कम्‍प्‍यूटर से दूसरे कम्‍प्‍यूटर में स्‍थानांतरित करने की दर।

Daughter Board

मुख्‍य पटल (Mother Board) के साथ जोड़ा जा सकने वाला छोटा प्रिंटेड सर्किट बोर्ड।

Debugging

किसी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में गलतियों को ढूढ़ना और उसमें सुधार करना। इस कार्य के लिए तैयार किये गये सॉफ्टवेयर को डीबगर (Debugger) कहा जाता हैं।

Decision Box

फ्लोचार्ट में प्रयुक्‍त एक चिन्‍ह जहां दो या अधिक में से एक निर्णय लेना होता हैं।

Decision Logic

किसी प्रोग्राम लॉजिक में दो या अधिक विकल्‍पों में से किसी एक विकल्‍प को चुनना।

Decoder

यह कम्‍प्‍यूटर को किए गये सूचनाओं को पढ़ कर उनके क्रियान्‍वयन के लिए आदेश देने वाला डिवाइस हैं।

Dedicated Line

डाटा/ध्‍वनी के स्‍थानान्‍तरण के लिए प्रयुक्‍त विशेषीकृत टेलीफोन लाइन। इसे व्‍यक्तिगत या लीज्‍ड (Private or Leased) लाइन भी कहते हैं। इसके द्वारा दो कम्‍प्‍यूटरों को आपस में जोड़ा जा सकता हैं।

Default

कम्‍प्‍यूटर द्वारा पूर्व निर्धारित अनुदेशों के अनुसार कार्य करने, जब तक इसे उपयोगकर्ता द्वारा बदल नहीं दिया जाता।

Delete

चयनित किये गये एक या अधिक अक्षर, शब्‍द, पैराग्राफ या फाइल को डिस्‍क या मेमोरी से हटाना।

Demodulation

मॉडुलेट किये गये संकेतों को माध्‍यम से अलग करना ताकि उसका उपयोग किया जा सके। यह एनालॉग डाटा का डिजिटल डाटा में परिवर्तित करता है।

Desk Top

कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन जो कम्‍प्‍यूटर के चालू किये जाने के बाद दिखाई देता है।

Desk Top Publishing-DTP

यह कम्‍‍प्‍यूटर का प्रकाशन के क्षेत्र में उपयोग किये जाने के लिए तैयार अप्लिकेशन सॉफ्टवेयर हैं।

Dial up Line

टेलीफोन द्वारा नम्‍बर डायल कर संचार व्‍यवस्‍था स्‍थापित करने की विधि। इसे स्विच्‍ड लाइन (Switched Line) भी कहते हैं।

Dialog Box

विण्‍डोज सॉफ्टवेयर में दिखाई पड़ने वाला बाक्‍स जिसके माध्‍यम से कम्‍प्‍यूटर व उपयोगकर्ता के बीच संवाद स्‍थापित किया जाता हैं।

Digit

किसी संख्‍या पद्धति में प्रयुक्‍त अंक।

Digital Signal

संकेतों का एक प्रकार जिससे सूचनाएं लगातार परिवर्तित होने वाली न होकर 0 या 1 (ऑफ या ऑन) के रूप में होती हैं।

Digital Computer

इलेक्‍ट्रानिक संकेतों पर चलने वाले तथा द्विआधारी अंक पद्धति (Binary Number System) का प्रयोग करने वाले कम्‍प्‍यूटर।

Digital Video/Versatile Disk (DVD)

यह सूचना भंडारण के लिए प्रयुक्‍त प्रकाशीय डिस्‍क हैं। इसकी भंडारण क्षमता उच्‍च होती हैं। इसमें सूचनाओं को लिखने और पढ़ने के लिए लेजर किरणों का प्रयोग किया जाता हैं।

Disk

प्‍लास्टिक या धातु का बना गोलाकार, चपटा प्‍लेट जिस पर चुबकीय पदार्थ की परत चढ़ी रहती हैं। इसका प्रयोग डाटा या सूचना के भंडारण में किया जाता हैं।

Disk Array

वृहद भंडारण की एक युक्ति जिसमें हार्ड डिस्‍क के समूह, उसके ड्राइव और उसके नियंत्रक को एक डिब्बे में बंद कर एक इकाई बना दी जाती हैं। इसे रेड (RAID) भी कहते हैं।

Disk Drive

डिस्‍क पर डाटा लिखने और उसे पढ़ने की एक युक्ति।

Disk Operating System (DOS)

कम्‍प्‍यूटर को बूट (Boot) करने तथा निंयत्रित करने वाला आपरेटिंग सॉफ्टवेयर।

Disk Pack

चुब्‍कीय डिस्‍क का समूह जिसे एक शाफ्ट (Shaft) पर लगाकर भंडारण के लिए प्रयोग किया जाता हैं।

Diskette

एक लोचदार, पतली चुम्‍बकीय भंडारण युक्ति। इसे फ्लापी डिस्‍क भी कहा जाता हैं।

Display Unit

डाटा और परिणामों को प्रदर्शित करने वाला आउटपुट उपकरण।

Domain name

इंटरनेट पर किसी वेबसाइट का पता बताने वाला विशिष्‍ट नाम। इसमें एक सामान्‍य नियम व प्रक्रियाएं लागू होती हैं।

Dot Matrix Printer

एक कैरेक्‍टर प्रिंटर जो छोटे-छोटे बिन्‍दुओं के सहारे कागज पर प्रिंट उपलब्ध कराता हैं।

Dots per Inch (DPI)

प्रति एक इंज में उर्ध्‍वाधर या क्षैतिज रूप में उपस्थित बिंदुओं की संख्‍या। इसके द्वारा प्रिंट के गुणवत्‍ता की पहचान की जाती हैं।

Dot Pitch

मॉनीटर पर एक मिलीमीटर में बिंदुओं की कुल संख्‍या। यह मॉनीटर की गुणवत्‍ता का द्योतक हैं।

Downloading

किसी नेटवर्क में दूरस्थ कम्‍प्‍यूटर से स्‍थानीय कम्‍प्‍यूटर पर डाटा या फाइल को लाना।

Drag

माउस द्वारा किसी फाइल को क्लिक कर उसे खींचकर एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक ले आना।

Drop Down Menu

विण्‍डोज प्रोग्राम में किसी मुख्‍य कार्य से संबंधित उपलब्ध विकल्‍पों की सूची जो नीचे प्रदर्शित की जाती हैं।

Dumb Terminal

वह टर्मिनल जिसकी खुद की प्रोसेसिंग क्षमता नहीं होती।

error: Content is protected !!