Computer Glossary E

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर E

Edit

डाटा की आकृति या स्‍वरूप में परिवर्तन करना।

EEPROM

यह एक भण्‍डारण चिप है जिसमें उच्‍च विद्युत विभव द्वारा डाटा को मिटाकर दूसरा डाटा डाला जा सकता हैं।

Electronic Data Processing

कम्‍प्‍यूटर की सहायता से डाटा को व्‍य‍वस्थित करना।

Electronic Mail

इंटरनेट से जुड़े कम्‍प्‍यूटर की स‍हायता से किसी अन्‍य इंटरनेट उपयोगकर्ता को संदेश भेजना। इसमें प्राप्‍तकर्ता का उस समय कम्‍प्‍यूटर पर उपस्थित होना आवश्‍यक नहीं हैं।

Electronic Office

ऐसा कार्यालय जिसमें सभी कार्य कम्‍प्‍यूटर द्वारा संपन्‍न किये जाते हैं।

Electronic Pen

यह एक इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग इंगित करने () और रेखाचित्र बनाने में किया जाता हैं।

Embedded Command

वर्ड प्रोसेसिंग में प्रयुक्‍क ऐसे क‍माण्‍ड जो प्रिंटर द्वारा प्रिंट नहीं होते।

Encryption

सूचना को पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार गुप्‍त कोड में बदलना।

End User

कम्‍प्‍यूटर के प्रयोग से प्राप्‍त की गई सूचना का किसी अन्‍य उद्देश्‍य में प्रयोग करने वाला व्‍यक्ति।

Erasable PROM

एक भंण्‍डारण चिप जिसमें विशेष युक्ति द्वारा पुरानी सूचना को मिटाकर नई सूचना भरी जा सकती हैं।

Ethernet

कम्‍प्‍यूटर को स्‍थानीय नेटवर्कं (LAN) में जोड़ने के लिए प्रयुक्‍त तकनीक।

Execution Time

कम्‍प्‍यूटर द्वारा किसी एक‍ प्रोग्राम को क्रियान्वित करने में लगा कुल समय।

Exe File

क्रियान्वित किये जा सकने वाले फाइल का एक प्रकार।

Expansion Slot

मदरबोर्ड पर बना स्‍थान जहां अन्‍य उपकरण लगाकर कम्‍प्‍यूटर की क्षमता बढ़ायी जा सकती हैं।

error: Content is protected !!