Computer Glossary F

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर F

Facsimile Transmission

इसे संक्षेप में FAX कहते हैं। यह शब्‍द, चित्र या ग्राफ को टेलीफोन लाइन के सहारे एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर भेजने की युक्ति हैं।

Feed

कम्‍प्‍यूटर में डाटा डालना या प्रिंटर में कागज को आगे बढ़ाना।

Fiber Optics

कॉच या प्‍लास्टिक की बनी तार जिसमें प्रकाश की सहायता से डाटा स्‍थानान्‍तरण में सहायक होता हैं।

File

सूचनाओं का एक स्‍थान पर संग्रहण।

File Allocation Table (FAT)

एसएस डॉस या विण्‍डोज में फाइल को संग्रहित करने की एक व्‍यवस्‍था।

File Extension

विभिन्‍न फाइलों को वर्गीकृत करने के लिए दिया गया तीन अक्षरों का नाम।

File Transfer Protocol (FTP)

नियमों का एक समूह जो विभिन्‍न उपयोगकर्ताओं को नेटवर्क से जुड़े कम्‍प्‍यूटरों के बीच फाइल के स्‍थानान्‍तरण में सहायक होता हैं।

File Utilities

फाइल पर कुछ सामान्‍य क्रियाओं को करने में सहायक सॉफ्टवेयर।

Fire Wall

नेटवर्क सुरक्षा के लिए प्रयुक्‍त हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर का समूह जो किसी संस्‍था के कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क पर आने जाने वाले सूचनाओं पर नजर रखता हैं।

Firm Ware

इस प्रकार का सॉफ्टवेयर जो हार्डवेयर की जगह काम करता हैं।

Flame

इंटरनेट पर लिखे या भेजे गए अपशब्द।

Flip Flop

एक इलेक्‍ट्रानिक युक्ति जो दो बाइनरी स्थिति (0 या 1) में से किसी एक में रहता है। यह मेमोरी की सबसे छोटी इकाई है जो 1 बिट के लिए भंडारण का कार्य करता हैं।

Flop

शाक्तिशाली कम्‍प्‍यूटरों में गणना क्षमता को मापने की एक इकाई।

Flow Chart

पूर्व निर्धारित चिन्‍हों के प्रयोग द्वारा बनाया गया चित्र जो किसी प्रोग्राम के क्रियान्‍वयन की दिशा तथा चरण बताता हैं।

Font

एक सामान आकृति और आकार में बने कैरेक्‍टर का संपूर्ण समूह। यह अक्षरों को विभिन्‍न प्रकार से लिखने की व्‍यवस्‍था हैं।

Footer

किसी पेज की सबसे नीचे की पंक्ति मे स्‍वत: लिखा जाने वाला टेक्‍स्‍ट।

Format

डिस्‍क को प्रयोग से पूर्व सेक्‍टर तथा ट्रैक में बांटने की प्रक्रिया।

Fortran

वैज्ञानिक और गणितीय उपयोग के लिए बनाई गई एक उच्‍च स्‍तरीय भाषा।

Fragmentation

मेमोरी में ट्रैक को व्‍यवस्थित करने की प्रक्रिया ताकि इसकी क्षमता का महत्‍तम प्रयोग किया जा सके।

Free Ware

मुफ्त में प्रयोग के लिए उपलब्‍ध प्रोग्राम।

Frequency Division Multiplexing

एक ही माध्‍यम पर एक साथ विभिन्‍न उपयोगकर्ता के लिए डाटा संचरण की व‍ह युक्ति जिसमें उपलब्‍ध वैंडविड्थ को विभिन्‍न चैनलों में बांटा जाता हैं।

Front End Processor

संचारण के कार्य के लिए प्रयुक्‍त प्रोसेसर। यह मुख्‍य प्रोसेसर के कार्यभार को कम करता हैं।

Full Duplex

डाटा या दोनों दिशाओं में एक साथ संचारण की विधि।

error: Content is protected !!