Computer Glossary G

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर G

GIGO-Garbage-In-Garbage Out

इनपुट या प्रोग्राम की गलती के कारण आउटपुट में आयी त्रुटि।

Gateway

विशेषीकृत लाइन द्वारा इंटरनेट से जुड़ा कम्‍प्‍यूटर जो अन्‍य कम्‍प्‍यूटर टर्मिनलों को इंटरनेट की सुविधा प्रदान करता हैं। यह अलग-अलग प्रोटोकाल का प्रयोग करने वाले तथा अलग-अलग नेटवर्क से जुड़ा कम्‍प्‍यूटर है जो अपने से जुड़े अन्‍य कम्‍प्‍यूटरों को सभी नेटवर्कों से जोड़ता हैं।

Gigabytes (GB)

मेमोरी की एक इकाई जो 230 बाइट के बराबर हैं।

Giga Flop

109 अंक गणितीय गणनाएं प्रति सेकेण्‍ड।

Graphical User Interface (GUI)

कम्‍प्‍यूटर और उपयोगकर्ता के बीच अंतर्संबध स्‍थापित करने की युक्ति जिसमें उपयोगकर्ता चित्रों (Icons) तथा मीनू (Menu) के माध्‍यम से माउस द्वारा कम्‍प्‍यूटर को कार्य करने का निर्देश दे सकता हैं।

Gray Scale

मोनोक्रोम मॉनीटर में रंगों की स्थिती काले और सफेद रंग तथा उनके मिश्रण से बनने वाली छाया का प्रयोग किया जाता हैं।

Gray Code

ऐसा निर्देश जिसका प्रयोग इनपुट और आउटपुट प्रक्रिया को संपन्‍न करने में किया जाता हैं।

error: Content is protected !!