Computer Glossary K

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर K

Kernel

किसी आपरेटिंग सिस्‍टम का मुख्‍य भाग जिस पर अन्‍य कार्य आधारित होते है तथा जिसमें उपयोगकर्ता द्वारा परिवर्तन नहीं किया जा सकता।

Key-Board

एक इनपुट उपकरण जिस पर बने बटनों को दबाकर कम्‍प्‍यूटर में डाटा या निर्देश डाले जाते हैं।

Key Word

कम्‍प्‍यूटर प्रोग्राम भाषा में शब्द या शब्दों का समूह जिसका अर्थ पूर्व निर्धारित होता हैं।

Key Stroke

की-बोर्ड में बटन को दबाने की प्रक्रिया।

Kilobytes (KB)

मेमोरी की इकाई। 1 KB = 210 बाइट = 1024 बाइट।

Kiosk

सार्वजनिक स्‍थानों पर लगाया गया कम्‍प्‍यूटर जो किसी खास विषय पर उपयोगकर्ता को सामान्‍य जानकारी उपलब्‍ध कराता हैं।

KU Band

11 से 14 GHz के बीच की आवृत्ति जिनका प्रयोग सैटेलाइट संचार में किया जाता हैं।

error: Content is protected !!