Computer Glossary L

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर L

Language Processor

किसी अन्‍य भाषा में लिखे प्रोग्राम को मशीन भाषा में परिवर्तित करने वाला साफ्टवेयर । जैसे- असेम्‍बलर, कम्‍पाइलर, इंटरप्रेटर आदि।

Laptop

नोटबुक के आकार का एक छोटा कम्‍प्‍यूटर जिसे मोड़कर कहीं भी ले जाया तथा प्रयोग किया जा सकता हैं। चूकिं इसे गोद (Lap) में रखकर प्रयोग किया जाता हैं, अत: इसे लैपटॉप कम्‍प्‍यूटर कहते हैं।

Large Scale Integration (LSI)

एक चिप जिस पर लगभग 30,000 इलेक्‍ट्रानिक उपकरण बने रहते हैं।

Laser Disk

एक भड़ारण युक्ति जिस पर लेजर बीम का प्रयोग कर डाटा लिखा या पढ़ा जाता हैं। इसे प्रकाशीय डिस्‍क (Optical Disk) भी कहते हैं।

Laser Printer

लेजर बीम और फोटो विद्यतीय प्रभाव का प्रयोग कर प्रिंट उत्‍पन्‍न करने वाला प्रिंटर। यह एक बार में पूरा पेज प्रिंट करता हैं।

Light Pen

पेन के आकार का इनपुट उपकरण जिसका प्रयोग स्‍क्रीन पर लिखकर कम्‍प्‍यूटर को इनपुट देने के लिए किया जाता हैं।

Linux

व्‍यक्तिगत कम्‍प्‍यूटर (PC) के लिए बनाया गया आपरेंटिंग सिस्‍टम। इसका विकास दुनिया भर के अनेक प्रोग्रामरों द्वारा किया गया हैं।

List Processing

एक प्रोग्रामिंग भाषा जिसका उपयोग मुख्‍यत: कृत्रिम बुद्धि (Artificial Intelligence) तथा खेल आदि में किया जाता हैं।

Local Area Network (LAN)

कई कम्‍प्‍यूटरों को एक सीमित क्षेत्र में जोड़ने वाला नेटवर्क।

Load

डाटा या निर्देशों को मेमोरी में स्‍टोर करना।

Location

मेमोरी में डाटा को रखने की स्थिति बताने वाला शब्‍द।

Logic Gate

एक इलेक्‍ट्रानिक परिपथ जो एक या अधिक इनपुट संकेतों के आधार पर पूर्व निर्धारित आउटपुट संकेत देता हैं। जैसे-एण्‍ड़, ऑर या नॉट गेट।

Logo

एक प्रोग्रामिंग भाषा जो बच्‍चों कों कम्‍प्‍यूटर की शिक्षा देने के लिए प्रयुक्‍त होती हैं।

Login

कार्य प्रारभं करने के लिए प्रोग्राम में जाने की प्रक्रिया।

Logoff

अपना कार्य समाप्‍त कर उस प्रोग्राम से बाहर निकलने की प्रक्रिया।

Low Level Language

कम्‍प्‍यूटर में प्रयुक्‍त असेम्‍बली भाषा जिसमें छोटे-छोटे न्‍यूमेरिक कोड का प्रयोग किया जाता हैं।

error: Content is protected !!