Computer Glossary M

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर M

Machine Language

एक निम्‍नस्‍तरीय भाषा जिसका प्रयोग कम्‍प्‍यूटर में सीधे किय जा सकता हैं।यह प्रत्‍येक प्रकार के कम्‍प्‍यूटर के लिए अलग-अलग होती हैं।

Macro

बार-बार एक क्रम में किये जाने वाले कार्यों को एक आदेश द्वारा संपन्‍न कराने के लिए तैयार साफ्टवेयर।

Magnetic Ink Character Recognition (MICR)

बैंको के चेक में प्रयुक्‍त विधि जिसे कम्‍प्‍यूटर द्वारा पढ़कर तीव्रता से प्रोसेस किया जा सकता हैं।

Magnetic Storage

एक भड़ारण उपकरण जिसमें चुम्‍बकीय पदार्थों का प्रयोग किया जाता हैं।

Main Memory

वह मेमोरी जो सीधे सीपीयू के सपर्क मे रहता है।

Main Frame Computer

बड़ी मात्रा में डाटा प्रोसेसिंग के लिए प्रयुक्‍त कम्‍प्‍यूटर। इसमें कई उपयोगकर्ता एक साथ कार्य कर सकते हैं।

Medium Scale Integration (MSI)

एक चिप जिस पर लगभग 100 या अधिक इलेक्‍ट्रानिक पुर्जें बने होते हैं।

Megabyte (MB)

मेमोरी कीक इकाई जो 220 बाइट अर्थात 10, 48, 576 बाइट के बराबर हैं।

Memory

डाटा व सूचनाओं को संग्रहीत करने वाला उपकरण जो आवश्‍यकता पड़ने पर उसे पुन: प्रकट करता हैं।

Menu

उपलब्‍ध विकल्‍पों की एक सूची जिसमें किसी एक या अधिक विकल्‍पों का चयन किया जा सकता हैं।

Menu Bar

एक क्षैतिज बार के रूप में प्रदर्शित विकल्‍पों की सूची।

Merging

दो या अधिक फाइलों में उपलब्‍ध अलग – अलग सूचनाओं को एक साथ मिलाना।

Metropolitan Area Network (MAN)

एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र (लगभग 100 किमी.) में स्थित कम्‍प्‍यूटरों को आपस में जोड़ने की व्‍यवस्‍था।

Micro Computer

छोटे आकार का स्‍वतंत्र कम्‍प्‍यूटर जिसमें एक माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग होता हैं।

Microprocessor

एक इंटिग्रेटेड सर्किट चिप जो कम्‍प्‍यूटर के मूलभूत कार्यों को संपन्‍न करता हैं। इसे सीपीयू (CPU) भी कहते हैं।

Microsecond

एक सेकेण्‍ड का दस लाखवां भाग।

Millisecond

एक सेकेण्‍ड का एक हजारवां भाग।

Mini Computer

मेनफ्रेम कम्‍प्‍यूटर से छोटा पर पर्सनल कम्‍प्‍यूटर से बड़ा एक शाक्तिशाली कम्‍प्‍यूटर।

Mnemonic Code

निम्‍न स्‍तरीय भाषा में प्रयुक्‍त छोटे-छोटे कोड जिन्‍हें याद रखना आसान होता हैं।

Modem

यह Modulator – Demodulator का संक्षिप्‍त हैं। यह एक इलेक्‍ट्रानिक उपकरण हैं जो डिजिटल संकेतों को एनालॉग संकेतों में बदलकर संचार माध्‍यम पर भेजता हैं तथा प्राप्‍त किए गए डिजिटल संकेतों को एनालॉग संकेत में बदलता हैं।

Modulation

डिजिटल संकेतों को एनालॉग संकेतों में बदलकर संचार माध्‍यम पर भेजने की प्रक्रिया।

Monitor

सॉफ्टकॉपी प्रदान करने वाला आउटपुट उपकरण। यह कम्‍प्‍यूटर में संपन्‍न होने वाली प्रक्रियाओं को प्रदर्शित भी करते हैं।

Monochrome Monitor

दो रंगों (काला और सफेद) का प्रयोग करने वाला मॉनीटर।

Mother Board

कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम का मुख्‍य पटल जिसमें सभी उपकरण लगाये जाते हैं।

Mouse

एक इनपुट उपकरण जिसमें प्‍वाइंट, क्लिक तथा ड्रैग का काम किया जाता हैं।

Multi core Processor

कई प्रोसेसर को एक साथ जोड़कर एक उच्‍च क्षमता के प्रोसेसर का निर्माण करना।

Multimedia

सूचना प्रदर्शित करने के लिए टेक्‍स्‍ट, ग्राफ, एनीमेशन, श्रव्‍य या दृश्‍य माध्‍यमों में से दो या अधिक माध्‍यम का एक साथ प्रयोग।

Multiplexing

किसी एक माध्‍यम पर एक साथ कई सूचनाओं को भेजने की प्रक्रिया।

Multiprocessing

कई प्रोग्रामों को एक साथ संपन्‍न करने की व्‍यवस्‍था।

Multitasking

एकल एउयोगकर्ता द्वारा कई कार्यों को एक साथ संपन्‍न करना।

error: Content is protected !!