Computer Glossary O

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर O

Object Code

किसी प्रोग्राम को असेम्‍बलर या कम्‍पाइलर से गुजारने के बाद प्राप्‍त करना।

Object Program

किसी सोर्स प्रोग्राम का लैंग्‍वेज ट्रांसलेटर द्वारा परिवर्तन किये जाने के बाद प्राप्‍त प्रोग्राम।

Object Oriented Programming (OOP)

कम्‍प्‍यूटर को दिये गये ऐसे निर्देश जो वास्‍तविक समस्‍या की पहचान कर परिणाम उत्‍पन्‍न करते हैं।

Octal Number

एक संख्‍या पद्धति जिसमें 0 से 7 (कुल 8) अंकों का प्रयोग किया जाता हैं।

Off Line

कम्‍प्‍यूटर में प्रयुक्‍त उपकरण जो सीपीयू से सीधे जुड़ा हुआ नहीं रहता।

On Line

कम्‍प्‍यूटर में प्रयुक्‍त उपकरण जो सीपीयू से सीधा जुड़ा रहता हैं तथा सीपीयू का उस पर नियंत्रण रहता हैं।

Open

किसी फाइल या प्रोग्राम को कार्य संपन्‍न कराने या उसमें संग्रहित डाटा को देखने के लिए खोलना।

Operand

मशीन भाषा में अनुदेशों का वह हिस्‍सा जो प्रयोग की जाने वाली डाटा की मेमोरी में स्थिति बताता हैं।

Operating System

प्रोग्रामों का समूह जो कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम और उसके विभिन्‍न संसाधनों को नियंत्रित करता हैं। तथा हार्डवेयर और उपयोगकर्ता के बीच संबंध स्‍थापित करता हैं।

Optical Character Recognition (OCR)

एक इनपुट उपकरण जो प्रकाशीय व्‍यवस्‍था द्वारा अक्षरों और चिन्‍हों को पहचान कर डाटा इनपुट करता हैं।

Optical Disk

लेजर किरणों का प्रयोग कर डाटा संग्रहित करने के लिए बना उपकरण।

Optical Mark Reader (OMR)

एक इनपुट उपकरण जो विशेष प्रकार के चिन्‍हों/संकेतों को पढ़कर उसे कम्‍प्‍यूटर के उपयोग के योग्‍य बनाता हैं।

Output

डाटा प्रोसेसिंग के पश्‍चात् उत्‍पन्‍न सूचना को प्रदर्शित करता हैं।

Output Device

एक उपकरण जो डाटा प्रोसेसिंग के पश्‍चात् उत्‍पन्‍न सूचना को प्रदर्शित करता हैं।

error: Content is protected !!