Computer Glossary P

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर P

Packet Switching

डाटा संचारण की विधि जिसमें डाटा को कई भागों में बांटकर प्रत्‍येक को अलग-अलग भेजा जाता हैं।

Page Break

वर्ड प्रोसेसिंग में एक पेज समाप्‍त कर नया पेज प्रारंभ करने की प्रक्रिया।

Page Printer

उच्‍च गति वाला प्रिंटर जो एक बार में पूरा पेज प्रिंट करता हैं।

Page Setup

प्रिंट करने से पहले डाक्‍युमेंट में पेज की स्थिति को निर्धारित करने वाला साफ्टवेयर।

Palette

चित्र बनाने वाले साफ्टवेयर में रंगों का समूह।

Paper Feed

प्रिंटर में कागज को लगाने और आगे बढ़ाने की प्रक्रिया।

Palmtop

एक अति सूक्ष्‍‍म‍ कम्‍प्‍यूटर जिसका प्रयोग हथेली पर रखकर किया जाता हैं।

Parallel Printing

एक बार में एक पूरी पंक्ति प्रिंट करना।

Parallel Processing

डाटा प्रोसेसिंग की विधि जिसमें कार्य को कई टुकड़ो में बांटकर उसे एक साथ अलग-अलग प्रोसेसर द्वारा कराया जाता हैं।

Parity Bit

डाटा संचारण में त्रुटि को पहचानने के उद्देश्‍य से प्रत्‍येक बिट के साथ जोड़ा गया अतिरिक्‍त बिट।

Pascal

एक उच्‍च स्‍तरीय भाषा जिसका नामकरण प्रसिद्ध गणितज्ञ ब्‍लेज पास्‍कल के नाम पर किया गया।

Password

सुरक्षा की दृष्टि से प्रयुक्‍त कोड जिसका प्रयोग कर ही कम्‍प्‍यूटर का उपयोग किया जा स‍कता हैं। पासवर्ड अंको, अक्षरों तथा‍ चिन्‍हों से बना होता हैं। यह छापे के बड़े और छोटे अक्षरों में पहचान कर सकता हैं अर्थात् यह केस सेंसिटिव (Case Sensitive) होता हैं।

Patch

साफ्टवेयर में प्राप्‍त त्रुटि को ठीक करने के उद्देश्‍य से जोड़ा गया प्रोग्राम।

Path

किसी फाइल के प्रयोग के लिए रास्‍ता निर्धारित करना।

Pen Drive

पेन के आकार का इलेक्‍ट्रानिक मेमोरी उपकरण जिसे कम्‍प्‍यूटर के युनिवर्सल सीरियल बस (USB) से जोड़कर उसका उपयोग किया जा सकता हैं।

Peripherals

कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम से जुड़े अनेक इनपुट व आउटपुट उपकरण तथा मेमोरी उपकरण जो कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम को चारों तरफ से घेरे रहते हैं।

Personal Computer

व्‍यक्तिगत उपयोग के लिए तैयार एक माइक्रो कम्‍प्‍यूटर जिसे विभिन्‍न कार्यें के लिए प्रयुक्‍त किया जा सकता हैं।

Picoseconds

1 सेकेण्‍ड का 10 खरबवॉं भाग।

Piracy

किसी मूल साफ्टवेयर की गैरकानूनी तौर पर प्रति बनाना।

Pitch

प्रिंटेड़ डाक्‍युमेंट में अक्षरों का घनत्‍व।

Pixel

मॉनीटर पर डिस्‍प्‍ले को प्रदर्शित करने वाला सबसे छोटी इकाई।

Plotter

आउटपुट उपकरण जो उच्‍च स्‍तरीय गुणवत्‍ता वाला तथा बड़ा हार्ड कॉपी प्रस्‍तुत करता हैं।

Pocket PC

इसे पर्सनल डिजिटल असिस्‍टेंट (PDA) भी कहते हैं। यह एक छोटा कम्‍प्‍यूटर है जिसे व्‍यक्तिगत उपयोग के लिए प्रयुक्‍त किया जाता हैं।

Pointer

माउस का कर्सर जिसकी कम्‍प्‍यूटर में विभिन्‍न स्थिति हो सकती हैं।

Portrait Mode

प्रिंटिंग में कागज की व्‍यवस्‍था जिसमें लाइन छोटे किनारे के समानान्‍तर होती हैं।

Power on Self Test (POST)

कम्‍प्‍यूटर को ऑन किये जाने पर विभिन्‍न उपकरणों की स्‍वत: की जाने वाली जॉच।

Preview

वर्ड प्रोसेसर में प्रिंट से पहले प्रिंटेड डाक्‍युमेंट की स्थिति देखने की व्‍यवस्‍था।

Primary Color

रंगीन मॉनीटर में प्रयुक्‍त तीन मूलभूत रंग – नीला, लाल व हरा।

Printer

एक आउटपुट उपकरण जो कागज पर हार्ड कॉपी पस्‍तुत करता हैं।

Print Out

प्रिंटर द्वारा कागज पर हार्डकॉपी प्राप्‍त करना।

Processing

डाटा पर किये जाने वाले कार्य वे प्रक्रियाएं जिससे उसे सूचना में बदला जा सकें।

Processor

कम्‍प्‍यूटर का वह भाग जो कम्‍प्‍यूटर की मूलभूत क्रियाओं और अनुदेशों को संपन्‍न करता हैं।

Program

अनुदेशों का समूह जिन्‍हें एक क्रम में क्रियान्वित करने पर कम्‍प्‍यूटर द्वारा किसी विशेष उद्देश्‍य की पूर्ति करायी जा सकती हैं।

Programmable Read Only Memory (PROM)

स्‍थायी भंडारण की इलेक्‍ट्रानिक युक्ति जिसमें स्थित डाटा को विशेष उपकरणों द्वारा बदला जा सकता हैं।

Programmer

कम्‍प्‍यूटर प्रोग्राम को लिखने, तैयार करने तथा जांच करने वाला व्‍यक्ति।

Programming Language

वह भाषा जो कम्‍प्‍यूटर समझ सकता है तथा जिसमें कम्‍प्‍यूटर प्रोग्राम तैयार किया जाता हैं।

Prolog

एक उच्‍च स्‍तरीय प्रोग्रामिंग भाषा जिसमें कृत्रिम बुद्धि व तार्किक प्रोग्रामिंग का प्रयोग किया जाता हैं।

Protocol

नियमों को वह समूह जो दो कम्‍प्‍यूटरों के बीच डाटा संचारण में सहायक होता हैं।

Pseudo code

किसी प्रोग्राम को लिखने का तरीका जिसमें चिन्‍हों का प्रयोग न कर प्रोग्राम और उसके तर्कों को साधारण व संक्षिप्‍त भाषा में लिखा जाता हैं।

Public Domain Software

इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्‍ध साफ्टवेयर। इसे शेयर वेयर भी कहते हैं।

Public Network

सार्वजनिक उपयोग के लिए स्‍थापित नेटवर्क।

Pull Down Menu

विण्‍डोज में किसी आइकन को क्लिक करने पर उपस्थित होने वाला मेनू जिसमें कई विकल्‍प रहते हैं।

error: Content is protected !!