Computer Glossary R

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर R

Random Access Memory

मेमोरी का प्रकार जिसमें सूचना पुन: प्राप्‍त करने में लगा समय सूचना की स्थिति पर निर्भर नहीं करता हैं।

Read

मेमोरी से डाटा या सूचना को पढ़कर उसे सीपीयू में भेजना।

Read Head

किसी डिस्‍क ड्राइव का वह भाग जो मेमोरी से डाटा को पढना।

Read Only Memory

किसी डिस्‍क ड्राइव का वह भाग जो मेमोरी से डाटा को पढ़ने के लिए प्रयुक्‍त होता हैं।

Real Time Processing

एक इलेक्‍ट्रानिक मेमोरी उपकरण जिसमें संग्रहित सूचना विद्युत सप्‍लाई के बिना भी बनी रहती हैं तथा इसमें परिवर्तन नहीं किया जा सकता हैं।

Reboot

कम्‍प्‍यूटर को ऑफ कर पुन: ऑन करने की प्रक्रिया।

Recover

नष्‍ट की गई फाइल या डाटा को पुन: प्राप्‍त करना।

Redo

पूर्व में समाप्‍त किये गये निर्देशों के प्रभाव को पुन: लाना।

Register

सीपीयू से लागा उच्‍च गति वाला भंडारण इकाई जो अंतरिम परिणामों और आवश्‍यक अनुदेशों को अस्‍थायी तौर पर संग्रहित करता हैं।

Report Generator

वांछित प्रारूप में आउटपुट प्रस्‍तुत करने वाला साफ्टवेयर।

Response Time

कम्‍प्‍यूटर को कार्य करने के लिए दिये गये निर्देश तथा कार्य संपन्‍न होने के बाद उत्‍पन्‍न परिणाम के बीच का समय।

Ring Topology

नेटवर्क की एक व्‍यवस्‍था जिसमें सभी नोड एक दूसरे से रिंग या लूप बनाते हुए जुड़े रहते हैं। इसमें कोई होस्‍ट कम्‍प्‍यूटर नहीं होता।

Router

विभिन्‍न नेटवर्क को आपस में जोड़ने के लिए प्रयुक्‍त विधि।

Routing

नेटवर्क में किसी संदेश को प्रेषित करने के लिए चुना गया रास्‍ता।

RS 232 Interface

एक विशेषीकृत युक्ति जो विभिन्‍न टर्मिनल और उपकरणों को कम्‍प्‍यूटर से जोड़ने के लिए प्रयोग की जाती हैं।

Run Time

किसी आब्‍जेक्‍ट प्रोग्राम को एक बार क्रियान्वित करने में लगा समय।

error: Content is protected !!