Computer Glossary S

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर S

Save

कम्‍प्‍यूटर में डाटा या सूचनाओं को फाइल में स्‍टोर करना ताकि उसका भविष्‍य में प्रयोग किया जा सके।

Scanner

एक प्रकार का इनपुट उपकरण जो तस्‍वीर और रेखाचित्र को डिजिटल चित्र में परिवर्तित करता हैं।

Scheduler

कम्‍प्‍यूटर द्वारा एक निश्चित समय अंतराल पर किसी कार्य को संपन्‍न करने के लिए दिया गया निर्देश।

Screen Image Projector

एक आउटपुट उपकरण जो कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन पर दिखाई देने वाली सूचना को बड़े स्‍क्रीन पर प्रस्‍तुत करता हैं।

Screen Saver

एक चलायमान चित्र जो कम्‍प्‍यूटर के एक निश्चित समय तक निष्क्रिय रहने की स्थिति में स्‍क्रीन पर दिखाई देता हैं।

Scroll

किसी विण्‍डो में दिखाई देने वाली कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन से बड़ा डाटा या चित्र को ऊपर-नीचे या दायें-बायें खिसकाने की व्‍यवस्‍था।

Secondary Data

किसी उद्देश्‍य के लिए एकत्रित डाटा जिसका प्रयोग किसी अन्‍य स्‍त्रोत के रूप में किया जा रहा हों।

Secondary Memory

एक स्‍थायी मेमोरी जो सीपीयू से सीधे जुड़ा नहीं रहता तथा कम्‍प्‍यूटर बन्‍द कर देने पर भी डाटा नष्‍ट नहीं होता।

Sector

मेमोरी डिस्‍क की सबसे छोटी इकाई जिस पर डाटा को लिखा जाता हैं।

Search Engine

वर्ल्‍ड वाइड वेब पर उपयोगी सूचना वाले वेब साइट को खोजने के लिए तैयार साफ्टवेयर।

Security

सूचना और संशाधनों के नष्‍ट होने या अनधिकृत व्‍यक्ति द्वारा उपयोग किये जाने से रोकने के लिए अपनाये गये उपाय।

Seek Time

रीड या राइट हेड (Read/Write Head) को वांछित सूचना वाले ट्रैक तक पहुंचने में लगा समय।

Semiconductor Storage

इंटिग्रेटेड सर्किट चिप पर इलेक्‍ट्रानिक पुर्जों द्वारा तैयार मेमोरी उपकरण।

Sequential Processing

प्रोसेसिंग का तरीका जिसमें समान कार्यों को एक साथ एक क्रम में क्रियान्वित करते हैं।

Sequential Access

मेमोरी उपकरण जिसमें डाटा या सूचना को एक क्रम में ही पढ़ा जा सकता हैं।

Serial Data

क्रमबद्ध तरीके से एक के बाद एक स्‍थानान्‍तरित होने वाला डाटा।

Serial Port

इनपुट और आउटपुट उपकरणों को जोड़ने वाला पोर्ट जिसमें संकेतों का आदान-प्रदान क्रमबद्ध तरीके से होता हैं।

Server Computer

मुख्‍य कम्‍प्‍यूटर जो नेटवर्क से जुड़े अन्‍य कम्‍प्‍यूटरों, साझा संसाधनों तथा सेवाओं पर नियंत्रण रखता हैं तथा उन‍की सेवा उपलब्ध कराता हैं।

Setup

किसी साफ्टवेयर को कम्‍प्‍यूटर में स्‍थापित करने की प्रक्रिया आरंभ करने के लिए तैयार फाइल।

Simplex Transmission

डाटा संचारण की विधि जिसमें डाटा का प्रवाह एक बार में केवल एक दिशा में ही होता हैं।

Simulation

किसी व्‍यवस्‍था में उत्‍पन्‍न हो सकने वाली वास्‍तविक परिस्थितियों का प्रयोगात्‍मक तौर पर निर्माण करना।

Slot

मदरबोर्ड में स्थित रिक्‍त स्‍थान जहां अन्‍य इलेक्‍ट्रानिक कार्ड लगाये जा सकते हैं।

Smart Card

माइक्रो प्रोसेसर से युक्‍त एक कार्ड जिसमें आवश्‍यक सूचना संग्रहित रहती हैं।

Smart Terminal

नेटवर्क में वह टर्मिनल जिसकी स्‍वयं की प्रोसेसिंग क्षमता होती हैं।

Smart Phone

कम्‍प्‍यूटर की सुविधाओं से युक्‍त मोबाइल फोन।

Soft Copy

कम्‍प्‍यूटर द्वारा उत्‍पन्‍न अस्‍थायी आउटपुट।

Software

कम्‍प्‍यूटर प्रोग्रामों का समूह जो कम्‍प्‍यूटर के प्रभावी संचालन व उपयोग को सुनिश्चित करता हैं।

Software Package

किसी विशेष कार्य के लिए निर्मित प्रोग्रामों का समूह जो प्रयोग के लिए एक साथ ही उपलब्‍ध हैं।

Sort

डाटा को वांछित क्रम में व्‍यवस्थित करना।

Source Program

मशीन भाषा से अलग अन्‍य भाषा में लिखे गए प्रोग्राम।

Space

अक्षरों के मध्‍य का रिक्‍त स्‍थान।

Spam

इंटरनेट पर ई-मेल का प्रयोग कर किसी अवांछित विज्ञापन को दूसरे कम्‍प्‍यूटर तक भेजना।

Special Character

अक्षर या अंक क अलग कम्‍प्‍यूटर में प्रयुक्‍त विशेष कैरेक्‍टर।

Speech Synthesizer

लिखित सूचना को ध्‍वनी संकेतों में बदलने के लिए प्रयुक्‍त उपकरण।

Spread Sheet

अंकीय डाटा के प्रयोग के लिए तैयार साफ्टवेयर। इसमें कम्‍प्‍यूटराइज्‍ड लेजर (खाता) तैयार किया जाता है तथा कार्यस्‍थल रो और कॉलम में विभाजित होता हैं।

Standby

कम्‍प्‍यूटर की अवस्‍था जिसमें वह बहुत कम ऊर्जा लेते हुए निष्क्रिय बना रहता हैं, पर तुरंत प्रयोग के लिए उपलब्‍ध रहता हैं। इसमें सूचनांए हार्ड डिस्‍क में संचित नहीं की जाती हैं।

Star Topology

अनेक नोड केंद्रीय हब या होस्‍ट कम्‍प्‍यूटर से जुड़े होते हैं तथा इसी के सहारे संचार स्‍थापित करते हैं।

Static RAM

मेमोरी का प्रकार जो डाटा को विद्युत सप्‍लाई रहने तक ही स्‍टोर करती हैं।

Stick Keys

दो या अधिक बटनों को एक साथ दबाने से बचने के लिए स्टिक बटन दबाकर दो या अधिक बटनों को बारी-बारी से दबाकर समान कार्य लिया जा सकता हैं।

Storage Hierarchy

गति, क्षमता और खर्च आदि के आधार पर कम्‍प्‍यूटर में प्रयोग की जाने वाली मेमोरी के प्रकार।

Stroke

की-बोर्ड पर किसी बटन को दबाने की प्रक्रिया।

Sub Program

एक छोटा प्रोग्राम जो किसी कार्य को संपन्‍न कराने में सक्षम हैं।

Sub Script

किसी अंक या अक्षर के बाद उसके नीचे कोई दूसरा अंक या अक्षर छोटे आकार में लिखना।

Super Computer

अति उच्‍च क्षमता वाले कम्‍प्‍यूटर जिनमें कई प्रोसेसर समानान्‍तर क्रम में लगे रहते हैं।

Super Script

किसी अंक या अक्षर के बाद उसके ऊपर कोई दूसरा अंक या अक्षर छोटे में लगे रहते हैं।

Surfing

इंटरनेट पर अपने पसंद की वेबसाइट को खोजना।

Swapping

डाटा व प्रोग्राम को‍ डिस्‍क पर स्‍टोर करना तथा आवश्‍यकता पड़ने पर उसे मुख्‍य मेमोरी में डालना।

Synchronous Communication

डाटा संचारण की विधि जिसमें प्रेषक और प्राप्‍तकर्ता के बीच समन्‍वय स्‍थापित होना आवश्‍यक हैं।

Syntax

प्रोग्रामिंग भाषा में शब्‍दों और विराम चिन्‍हों की व्‍यवस्‍था के लिए बनाये गये नियम।

System

एकीकृत भागों का समूह जो किसी विशेष उद्देश्‍य के लिए संग्रहित किये जाते हैं। कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम में हार्डवेयर, साफ्टवेयर तथा मानव शामिल होते हैं।

System Software

प्रोग्रामों का समूह जो कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम के मूलभूत कार्यों को सम्‍पन्‍न करने तथा उन्‍हें कार्य के लायक बनाए रखने के लिए प्रयुक्‍त होता हैं।

error: Content is protected !!