Computer Glossary T

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर T

Tab

की-बोर्ड का बटन जो कर्सर को पूर्व निर्धारित मात्रा में कुदाते हुए आगे खिसकाता हैं।

Tape Density

डाटा की मात्रा जो इकाई लंबाई के टेप पर संग्रहित की जा सकती हैं। इसे कैरेक्‍टर प्रति इंच में मापते हैं।

Tele Communication

टेलीफोन लाइन के सहारे डाटा संचारण की व्‍यवस्‍था।

Template

एक पूर्व निर्धारित प्रारूप जिसका प्रयोग नया डाक्‍यूमेंट तैयार करने में किया जाता हैं।

Terabyte (TB)

मेमोरी का मात्रक: 1 टेराबाइट = 240 बाइट

Teraflop

1 ट्रिलियन (1012 या 10 खरब) अंकगणितीय गणनाएं प्रति सेकेण्‍ड।

Terminal

की-बोर्ड व मॉनीटर, जो मुख्‍य कम्‍प्‍यूटर के साथ कार्य करते हैं, संयुक्‍त रूप से टर्मिनल कहलाता हैं।

Text

शब्‍दों, अंको और प्रतीकों का समूह।

Throughput

इकाई समय में कम्‍प्‍यूटर द्वारा किया गया उपयोगी प्रोसेसिंग।

Thumbnail

किसी चित्र का लघु रूप जिसका प्रयोग विभिन्‍न चित्रों के बीच तेजी से कार्य करने के लिए किया जाता हैं।

Time Slice

टाइम शेयरिंग व्‍यवस्‍था में समय का छोटा हिस्‍सा जिसमें सीपीयू किसी विशेष कार्य को संपन्‍न करता हैं। इसे टाइम स्‍लॉट या क्‍वांटम भी कहते हैं।

Time Sharing

कई उपयोगकर्ता एक साथ कार्य करते हैं तथा उन्‍हें सीपीयू का एक निश्चित समय प्रोसेसिंग के लिए दिया जाता हैं।

Tool

साफ्टवेयर के संचालन को सरल बनाने के लिए प्रयुक्‍त निर्देशों का समूह।

Topology

किसी कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क में विभिन्‍न कम्‍प्‍यूटरों की स्थिति।

Touch Screen

प्रयोग मे आसान इनपुट उपकरण जिसमें स्‍क्रीन पर उपलब्‍ध विकल्‍पों में से एक का चयन अंगुली द्वारा छूकर किया जाता हैं।

Track

चुंबकीय डिस्‍क का संकेन्द्रित गोलाकार भाग जो डाटा स्‍टोर करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं।

Transducer

एनालॉग सिगनल को डिजिटल और डिजिटल सिगनल को एनालॉग में परिवर्तित करने वाला उपकरण।

Transistor

अर्धचालक पदार्थों से बना एक इलेक्‍ट्रानिक स्विच जो दो बिंदुओं के बीच विद्युत प्रवाह को नियंत्रित करता हैं।

Transponder

संचार उपग्रह पर लगा उपकरण जो संकेतों को प्राप्‍त, परिवर्धित व पुन: प्रेषित (Receive, Amplify and Retransmit) करता हैं।

Trouble Shooting

साफ्टवेयर तथा हार्डवेयर में गलतियों को ढूढ़ना तथा उनका निदान खोजना।

Turn Around Time

कम्‍प्‍यूटर को कार्य के प्रोसेसिंग का निर्देश देने और उसे संपन्‍न होने के बीच का समय ।

error: Content is protected !!