Computer Glossary U

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर U

Ultra Large Scale Integration (ULSI)

एक चिप पर 1 करोड़ इलेक्‍ट्रानिक पुर्जों का निर्माण।

UVEPROM

स्‍थायी मेमोरी का एक प्रकार जिसमें डाटा या सूचना को पराबैगनी (Ultraviolet) किरणों के प्रयोग से परिवर्तित किया जा सकता हैं।

Unbundled

हार्डवेयर साफ्टवेयर तथा अन्‍य सुविधाओं को अलग-अलग बेचना।

Undo

विण्‍डोज साफ्टवेयर में पूर्व में दिये गये निर्देशों के प्रभाव को समाप्‍त करना।

Uniform Resource Locator (URL)

इंटरनेट पर साइट को खोजने के उद्देश्‍य से बनाया गया पता।

Uninterrupted Power Supply (UPS)

कम्‍प्‍यूटर को लगाकर निर्बाध विद्युत उपलब्‍ध कराने के लिए प्रयुक्‍त उपकरण। इसमें बैटरी का प्रयोग किया जाता हैं।

Universal Gate

NAND तथा NOR गेट जो किसी भी बुलियन परिपथ के निर्माण में सक्षम हैं।

Universal Product Code (UPC)

बार कोड का एक प्रकार जिसका उपयोग उत्‍पादों पर नजर रखने के लिए किया जाता हैं।

Unix

नेटवर्क उपयोग के लिए तैयार किया गया बहुउपयोगकर्ता, टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग साफ्टवेयर।

Upload

नेटवर्क में स्‍थानीय कम्‍प्‍यूटर से दृश्‍य कम्‍प्‍यूटर को फाइल भेजना।

Upgrade

कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर को अधिक कार्य कुशल बनाने की प्रक्रिया।

Usenet

इंटरनेट पर किसी सामान्‍य रूचि के विषय पर अपनी राय प्रकट करने की व्‍यवस्‍था।

User Friendly

प्रोग्राम या कम्‍प्‍यूटर जिसे बिना पूर्व अनुभव के क्रम जानकर व्‍यक्ति द्वारा भी आसानी से चलाया जा सकता हैं।

Utilities

उपयोगकर्ता द्वारा कम्‍प्‍यूटर पर कुछ मूलभूत कार्यों को संपन्‍न करने के लिए बनाया गया साफ्टवेयर जिससे कम्‍प्‍यूटर की कार्य क्षमता में वृद्धि हो।

error: Content is protected !!