Computer Glossary V

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर V

Very Large Scale Integration (VLSI)

एक चिप पर 10,000 के करीब इलेक्‍ट्रानिक पुर्जों का निर्माण।

Video Conferencing

दो अलग-अलग स्‍थान पर बैठे व्‍यक्तियों द्वारा कम्‍प्‍यूटर के माध्‍यम से श्रव्‍य व दृश्‍य (Audio and Video) संचार स्‍थापित करना।

Video Digitizer

एक इनपुट डिवाइस जो वीडियो कैमरे के संकेत को डिजिटल संकेत में बदलकर कम्‍प्‍यूटर में भेजता हैं

Video Disk

भंडारण डिस्‍क जिसमें वीडियो संकेत संग्रहीत रहता हैं।

Video Display Terminal (VDT)

एक कम्‍प्‍यूटर टर्मिनल जिसमें इनपुट के लिए की-बोर्ड तथा आउटपुट के लिए मॉनीटर का प्रयोग होता हैं।

Virus

एक छोटा अवैध प्रोग्राम जिसे क्रियान्वित करने पर वह कम्‍प्‍यूटर साफ्टवेयर तथा सूचना को कुप्रभावित करता हैं।

Voice Recognition Device

एक इनपुट उपकरण जो उपयोगकर्ता की आवाज पहचानकर ध्‍वनि को डाटा में बदलता हैं।

Voice Reproduction

एक आउटपुट उपकरण जो टेक्‍स्‍ट को पूर्व में रिकार्ड किये गये आवाज के आधार पर ध्‍वनि में बदलता हैं।

Volatile Memory

मेमोरी का वह प्रकार जिसमें विद्युत सप्‍लाई बंद कर देने पर डाटा नष्‍ट हो जाता हैं।

error: Content is protected !!