Computer Glossary W

कंप्यूटर शब्दावली अक्षर W

Warm Boot

कम्‍प्‍यूटर को मुख्‍य स्विच द्वारा पुन: ऑन करना।

Web Browser

इंटरनेट पर वेब साइट को खोजने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए प्रयुक्‍त साफ्टवेयर।

Web Client

कोई कम्‍प्‍यूटर जो सर्वर के माध्‍यम से इंटरनेट से जुड़ सकता हैं।

Web Document

कोई बाइड वेब पर उपस्थित एचटीएमएल डाक्‍यूमेंट।

Web Page

वर्ल्‍ड वाइड वेब (WWW) पर उपलब्‍ध प्रत्‍येक पृष्‍ठ।

Web Server

हाइपर टेक्‍स्‍ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल का प्रयोग कर इंटरनेट सुविधाएं उपलब्‍ध कराने वाला कम्‍प्‍यूटर।

Web Site

किसी व्‍यक्ति य संस्‍था से संबंधित इंटरनेट पर उपलब्‍ध विवरण।

Wide Area Network (WAN)

एक विस्‍तृत भौगोलिक क्षेत्र (देश, महाद्वीप या संपूर्ण विश्‍व) में फैले कम्‍प्‍यूटरों का नेटवर्क। इंटरनेट भी वैन का एक उदाहरण हैं।

Wild Card

एक विशेष कैरेक्‍टर (* या ?) जिसका प्रयोग किसी आज्ञात कैरेक्‍टर के स्‍थान पर किया जा सकता हैं।

Wi-max

लम्‍बी दूरी के लिए बेतार की सहायता से संचार उपलब्‍ध कराने की व्‍यवस्‍था।

Winchester Disk

डिस्‍क का एक समूह जिसे रीड/राइट हेड के साथ एक बक्‍से में बंद कर दिया जाता हैं।

Window

कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन का वह भाग जहां पर उपयोगकर्ता विभिन्‍न कार्य संपन्‍न कर सकता हैं।

Windows

माइक्रोसाफ्ट द्वारा तैयार किया गया एक आपरेटिंग सिस्‍टम जिसमें ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का प्रयोग किया जाता हैं।

Wireless Local Loop

एक स्‍थानीय बेतार तकनीक जिसका प्रयोग संचार स्‍थापित करने के लिए किया जा रहा हैं।

Word Length

कम्‍प्‍यूटर में प्रयुक्‍त किसी शब्‍द का आकार जिसे कैरेक्‍टर या बिट में व्‍यक्‍त किया जाता हैं।

Word Processing

शब्‍द संसाधनों से भरपूर डाक्‍यूमेंट बनाने, उसे संशोधित करने, संग्रहीत करने तथा प्रिंट करने के लिए प्रयुक्‍त साफ्टवेयर।

World Wide Web

हाइपर टैक्‍स्‍ट का प्रयोग कर इंटरनेट से जुड़े संयार भर के कम्‍प्‍यूटरों का विशाल नेटवर्क।

Worm

एक प्रकार का कम्‍प्‍यूटर वायरस जो मेमोरी में संग्रहीत डाटा या प्रोग्राम को नष्‍ट करता हैं।

Write Once Read Many (WORM) Disk

प्रकाशीय डिस्‍क जिस पर सूचना एक बार लिखी जा सकती हैं, उसे बार-बार पढ़ा जा सकता हैं।

error: Content is protected !!