Data Base Languages(डाटाबेस लैंग्वेज)

इस पोस्ट में हम जानेगे डेटाबेस लैंग्वेजेज(DBMS Languages) के बारे में |

डाटाबेस लैंग्वेज

(Data Base Language)

डाटाबेस साफ्टवेयर में निम्नलिखित प्रकार के लैंग्वेज का प्रयोग किया जाता है-
1. डाटा डेफिनीशन लैंग्‍वेज (DDL-Data Definition Language) : DDL डाटा के प्रकार और उनके बीच संबंध को परिभाषित करता है।

2. डाटा मेनिपुलेशन लैंग्‍वेज (DML-Data Manipulation Language) : DML डाटा वेस में Data Insert करना , उसे Edit करना तथा Delete करने का काम करता है।

3. क्वेरी लैंग्वेज (Query Language) : डाटाबेस से Information search करने तथा प्राप्त इनफार्मेशन को उचित रूप में प्रदर्शित करने का काम करता है।

Structured Query Language (S Q L): उपरोक्त तीनों लैंग्वेज के कार्यो को एक साथ करने में सक्षम डाटा वेस लैंग्‍वेज है।


error: Content is protected !!