DBMS Terms (डीबीएमएस शब्दावली )

डीबीएमएस शब्दावली

(DBMS Terms)

  1. रिलेशन (Relation): रिलेशन एक डाटा युक्त टेबल है जिसमें डाटा को rows या Tuples तथा Columns या Attributes में व्यवस्थित किया जाता है।
  2. टपल (Tuples): टेबल या रिलेशन की rows टपल कहलाती है ।
  3. एट्रीब्यूट (Attributes): टेबल या रिलेशन का कॉलम एट्रीब्यूट कहलाता है।
  4. डिग्री (Degree): किसी टेबल या रिलेशन में एट्रिब्यूट की संख्या उसकी डिग्री कहलाती है।
  5. कार्डिनलीटी (Cardinality): किसी टेबल या रिलेशन में रो या टपल की संख्या उसका कार्डिनलीटी कहलाता है।
  6. व्यू (views): वह टेबल, जिसका स्वयं का अपना कोई डाटा नहीं होता, बल्कि उस टेबल का डाटा दूसरे वेस टेबल से लिए गए होते हैं, views कहलाता है। इस प्रकार views एक आभासी टेबल (Virtual Table) है। views उपयोगकर्ता के लिए किसी सूचना तक सीमित पहुंच (access) प्रदान करने का एक उपयोगी तरीका है।

 


error: Content is protected !!