DCA 2nd Semester Desktop Publishing Sample Paper with Answer (Old Syllabus)

दोस्तों, यदि आप DCA कोर्स कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा की इस बार (2019) से आपके पेपर का प्रारूप बदल गया हैं अर्थात अब आपके पेपर ऑब्जेक्टिव होने की अपेक्षा लिखित ही होंगे तो आपको हर प्रश्न के उत्तर का विस्तार से वर्णन करना पड़ेगा| जाहिर सी बात हैं अब आपको एग्जाम के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी पर घबराने की बात नहीं हैं हम आपके लिए DCA द्वतीय सेमेस्टर से सम्बंधित सैंपल पेपर लायें हैं जिनको पढ़कर आप DCA में अच्छे नम्बरों से पास हो सकते हैं|

DCA 2nd Semester Desktop Publishing Sample Paper with Answer

Unit – I

1. DTP से आप क्या समझते हैं? इसके लाभ तथा उपयोग समझाइये|
2. ऑफसेट प्रिंटिंग और लेज़र प्रिंटिंग को समझाइये|

Unit -2

3. पेज मेकर में कार्य करते समय पेज में क्या क्या फोर्मेटिंग की जाती हैं|
4. पेजमेकर के किन्ही 8 टूल्स को समझाइये|

Unit -3

5. निम्नलिखित को समझाइये-
a) News Paper Formatting
b) Story editor
d) Find & Replace
e) Table editor
6. पेजमेकर में मास्टर पेज क्या हैं इसका प्रयोग कैसे करते हैं समझाइये|

Unit – 4

7. ग्राफ़िक फाइल क्या हैं? रास्टर इमेज और वेक्टर इमेज में अंतर समझाइये|
8. फोटोशॉप में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के फाइल एक्सटेंशन को समझाइये|

Unit – 5

9. फोटोशॉप क्या हैं? इसके किन्ही ६ टूल्स को समझाइये
10. फोटोशॉप में लेयर तथा पैलेट्स को विस्तार पूर्वक समझाइये|

इस पोस्ट में आप DCA 2nd Semester Desktop Publishing Sample Paper with Answer (Old Syllabus),Desktop Publishing DCA sample paper,dca 2nd semester Desktop Publishing sample paper with answer,dca 2nd semester Desktop Publishing sample paper in hindi, dca 2nd semester Desktop Publishing sample paper question paper से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करेंगे|

error: Content is protected !!