Different Data Model Used for DBMS(डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम में प्रयुक्त डाटा मॉडल )

डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम में प्रयुक्त डाटा मॉडल

(Different Data Model Used for DBMS)

 

1. रिलेशनल डाटा मॉडल (Relational Data Model)

इसमें डाटा को Tables के संग्रह के रूप में व्यवस्थित है किया जता है। टेबल्स में Row तथा Columns होते हैं। इन Tables को रिलेशन भी कहते हैं। टेबल या रिलेशन का Row Tupples कहलाता है जबकी Columns को Attributes कहा जाता है। इसमें trued Query Language के सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है।

2. नेटवर्क डाटा मॉडल (Network Data Model)

इस मॉडल में डाटा को Records के ग्रुप के रूप में व्यवस्थित किया जाता है। रिकॉर्ड आपस में Links के द्वारा जुड़े होते हैं।

3 .हाइरॉकिकल डाटा मॉडल (Hierarchical Data Model)

इस मॉडल में भी डाटा को रिकॉर्ड के संग्रह के रूप में व्यवस्थित किया जाता है, परंतु सभी रिकॉर्ड आपस में पदानुक्रम (Tree like structure) से जुडे होते हैं। यह सबसे पुराना तथा लोकप्रिय डाटा मॉडल है।इसमें डाटा Data Manipulation Language सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है।


error: Content is protected !!