Multimedia (मल्टीमीडिया) के घटक/तत्व

घटक– मल्टीमीडिया system के प्रमुख घटक निम्नलिखित है-
1. Picture devices-
इसके अंतर्गत वीडियो कैमरा, वीडियो रिकाॅडर, इत्यादि आती है।
2. Input devices-
इसके अंतर्गत माइक्रोफोन की-बोर्ड, माइक ग्राफिक्स टेबलेट, 3D इनपुट डिवाइसो, VR डिवाइस से तथा डिजीटाइजिंग हार्डवेयर इत्यादि आते है।
3. Storage devices-
इसके अंतर्गत हार्डडिस्क, CD-ROM, DVD-ROM इत्यादि डिवाइस आते है।
4. Communication network-
इसके अंतर्गत लोकल नेटवर्क, इन्टरनेट मल्टीमीडिया नेटवर्क इत्यादि टाईप के नेटवर्क आते है।
5. Computer system- इसके अंतर्गत मल्टीमीडिया डेस्कटाॅप, लैपटॉप, टेबलेट आदि आते है।
6. Display devices-
इसके अंतर्गत बक CD quality speakers, HDTV, SVGA, Hi-Res Monitors, color printers इत्यादि डिवाइसे आती है।
7. Hardware –
इसके अंतगर्त workstations, MPEG/VIDEO/DSP हार्डवेयर आते है।


error: Content is protected !!