Elements of System

Elements of system

एक सिस्टम का उद्देश्य आउटपुट देना होता है | सिस्टम इनपुट लेता है,और उस पर प्रोसेस करके आउटपुट उत्पन्न करता है |इनपुट डाटा जब आउटपुट के रूप में अर्थात सूचना प्रक्रिया (information processing) के लिए बाहर आता है ,उसके लिए उसे प्रक्रिया में शामिल करना होता है | आउटपुट को प्राप्त करने के लिए हम इनपुट देते है |इस इनपुट पर प्रक्रिया की जाती ,और हमे परिणाम मिलता है | सिस्टम के तत्व (element) निम्नलिखित है |

  • Input and Output
  • Process
  • control
  • Feedback

Image result for elements of system

 

  • Input and Output : किसी भी सिस्टम का आउटपुट यूजर के लिए महत्वपूर्ण होता है |किसी भी सिस्टम में इनपुट उस सिस्टम में इनपुट उस सिस्टम के आउटपुट के अनुसार ही दिया जाता है |किसी सिस्टम की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जिन आकड़ो की आवश्यकता होती है ,उसे इनपुट कहते है ,और इस प्रक्रिया के बाद प्राप्त सूचना को आउटपुट कहते है |
  • Process : किसी भी डाटा को प्रोसेस के बाद सूचना में बदलना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है ,किसी सिस्टम के इनपुट को आउटपुट में बदलना process कहलाता है |
  • Control : किसी सिस्टम प्रक्रिया को नियंत्रण में रखने की क्रिया Control कहलाती है |
  • Feedback : जब कोई सिस्टम काम कर रहा होता है तो उसके कार्य की विवेचना Feedback कहलाती है |

 


error: Content is protected !!