Equipment of Internet(इंटरनेट के लिए आवश्यक उपकरण)

जैसे की आप जानते है अब ज़माना है डिजिटल हर काम के लिए जरुरत होती है इन्टरनेट की ,तो आइए जानते है इस पोस्ट में इन्टरनेट कनेक्टिविटी के बारे में |

इंटरनेट आज हर एक काम के लिए जरुरी होता है और उसके लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है | जब हम कंप्यूटर खरीदते है तब हमें यह ध्यान रखना होता है की जो कंप्यूटर हम खरीद रहे है उस कम्यूटर में इंटरनेट को चलाने की क्षमता है या नहीं ? यदि आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट की सुविधा लेना चाहते है तो कंप्यूटर में निम्न हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है।

  • माइक्रोप्रोसेसर = मिनियम 486 अथवा उससे हाई क्षमता वाला
  • रैम (मेमोरी) = मिनियम 32 मेगाबाइट
  • हार्ड डिस्क = मिनियम 200 मेगाबाइट एम्प्टी
  • मॉनिटर = MPEG डिस्प्ले कार्ड के साथ कलर मॉनिटर
  • मल्टीमीडिया किट = सी.डी. रोम ड्राइव,स्पीकर और माइक
  • मॉडम =56 किलोबाइट पर सेकंड स्पीड
  • पॉइंटिंग डिवाइस = स्क्रॉल माउस
  • ऑपरेटिंग सिस्टम = विंडोज 95 अथवा कोई अन्य वर्जन
  • इंटरनेट ब्राउज़र = इंटरनेट एक्सप्लोर,गूगल क्रोम , अथवा अन्य ब्राउज़र
  • इंटरनेट कनेक्शन =किसी इंटरनेट प्रदाता द्वारा दिया गया इंटरनेट कनेक्शन टेलीफ़ोन नेटवर्क जैसे—BSNL,MTNL,Reliance , airtel , etc.
  • मॉडेम

मॉडेम दो शब्दों से मिल कर बना है

  • मॉड्यूलेट
  • डिमॉड्यूलेट

मॉड्यूलेट

मॉड्यूलेट वह प्रकिया होती है जिसमे इलक्ट्रोनिक तथा डिजिटल इनफार्मेशन को एनालॉग इनफार्मेशन में बदला जाता है |

डिमॉड्यूलेट

डिमॉड्यूलेट वह प्रकिया होती है जिसमे एनालॉग इनफार्मेशन को इलक्ट्रोनिक तथा डिजिटल इनफार्मेशन में बदला जाता है |

टेलीफ़ोन से प्राप्त अथवा टेलीफ़ोन को प्रेषित की जाने वाली इनफार्मेशन एनालॉग मोड में होती है जबकि कम्यूटर से प्राप्त अथवा कंप्यूटर को प्रेषित की जाने वाली इनफार्मेशन डिजिटल मोड में होती है। कंप्यूटर को टेलीफ़ोन लाइन से कनेक्ट करने के लिए जिस डिवाइस का उपयोग किया जाता है उसे मॉडेम कहा जाता है। मॉडम दो टाइप का होता है – इंटरनल और एक्सटर्नल।

इंटरनल मॉडम , एक कार्ड के रूप में होता है जो की कंप्यूटर केबिनेट के अंदर मदरबोर्ड पर लगाया जाता है। एक्सटर्नल मॉडम लगभग छोटी फ्लॉपी ड्राइव के साइज का होता है जो की कम्यूटर केबिनेट के बाहर एक डिवाइस के रूप में जोड़ा जाता है। मॉडम की स्पीड बिट्स पर सेकंड (bits per second) में डिनोट की जाती है बाजार में अनेक स्पीड के मॉडम उपलब्ध है एक TCP/IP अकाउंट के लिए मॉडम की स्पीड 28.8 kbps होनी जरुरी है।



error: Content is protected !!