एक्सेल 2013 में फार्मूला ऑपरेटर्स क्या है?

एक्सेल 2013 में फॉर्मूला ऑपरेटर (Formula Operator in Excel 2013)

MS Excel 2013 में फार्मूला बनाने के लिए ऑपरेटर का प्रयोग किया जाता है ऑपरेटर दो या दो से अधिक संख्याओं के बीच प्रयोग किया जाता है जो यह बताता है कि इन संख्याओं के बीच क्या प्रतिक्रिया होनी है अर्थात संख्याओं को जोड़ना है, घटाना है, गुणा करना है, भाग देना है या तुलना करनी है उदाहरण के लिए 26+78 मैं हमने दो संख्याओं के बीच मैं ‘+’ ऑपरेटर प्रयोग किया है जो हमें यह बता रहा है कि इन दोनों संख्याओं को जोड़ना है|

एक्सेल में ऑपरेटर के प्रकार (Types of Operator in MS Excel 2013)

1. अंकगणितीय (Arithmetic)
2. तुलनात्मक ऑपरेटर (Comparison)
3. टेक्स्ट ऑपरेटर (Text operator)
4. रिफरेन्स ऑपरेटर (Reference operator)

ज्यादातर हम अंकगणितीय ऑपरेटर का प्रयोग करते हैं तथा विशेष कार्य में शेष ऑपरेटर का प्रयोग किया जाता है|

1. अंकगणितीय ऑपरेटर (Arithmetic operator)

MS Excel 2013 में अंकगणितीय ऑपरेटर का प्रयोग गणितीय कार्य करने के लिए किया जाता है जो निम्न प्रकार है
+ जोड़ना
_ घटाना
* गुणा करना
/ भाग देना
% प्रतिशत

दो या दो से अधिक संख्याओं के बीच कोई गणना करने के लिए इनका प्रयोग फार्मूला में सही स्थान पर किया जा सकता है इनका प्रभाव अंक गणित के नियमों के अनुसार ही होता है|

2. तुलनात्मक ऑपरेटर (Logical operator)

MS Excel 2013 में इन ऑपरेटर का प्रयोग दो वैल्यू के बीच आपस में तुलना करने के लिए किया जाता है जैसे
= बराबर
> बड़ा
>= बड़ा या बराबर
< छोटा
<= छोटा या बराबर
<> बराबर नहीं



इन ऑपरेटर का प्रयोग सामान्यतः MS Excel 2013 में लॉजिकल फंक्शन के साथ किया जाता है|

3. पाठ्य ऑपरेटर (Text operator)

MS Excel 2013 में केवल एक ही ऐसा ऑपरेटर है “&” जिसका प्रयोग टेक्स्ट को जोड़ने के लिए किया जाता है उदाहरण के लिए यदि सेल B4 मैं “Aero” लिखा है और सेल B5 मैं “plane” लिखा है तो आप फॉर्मूला =B4&b5 का प्रयोग कर सकते हैं ऐसा करने पर आपको “Aeroplane” एक साथ लिखा हुआ मिल जाएगा|

4. संदर्भ ऑपरेटर (Reference operator)

MS Excel 2013 में सेल का संदर्भ देने के लिए संदर्भ ऑपरेटर का प्रयोग किया जाता है सबसे अधिक प्रचलित ऑपरेटर (: कोलन) है इसका प्रयोग किसी रेंज को बताने के लिए किया जाता है उदाहरण के लिए रेंज A4:D5 का अर्थ है सेल A4 से लेकर D5 के बीच आने वाले सभी सेल इसमें शामिल होंगे|


error: Content is protected !!