How does Video Work

How does Video Work (Video कैसे काम करता है)

Video सेशन की Picture और sound capture करने के लिए camera और microphone का प्रयोग किया जाता है और इन analog signals को एक Video capture editor board तक भेजा जाता है| प्रोसेस किए जाने वाले डाटा की मात्रा को कम करने के लिए बोर्ड, मूवी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले frames प्रति सेकेंड की संख्या का आधा भाग ही capture करते हैं| frame अलग-अलग Video images होते हैं, जो मूविंग सिक्वेंस बनाते हैं| Video format और अलग-अलग clips आमतौर पर अलग-अलग frames का रिजोल्यूशन बताते हैं जिसमें वह frame rate भी शामिल होती है जिस पर उन्हें चलाया जाता है frame rate Video प्लेबैक की स्पीड होती है|

Video – capture adapter card पर, एक analog से digital कनवर्टर चिप analog और Video signals को 0 और 1 के पैटर्न में बदलते हैं| जो वाइनरी लैंग्वेज होती है जिससे कंप्यूटर डाटा का वर्णन किया जाता है|

एक compression और decompression chip या software उस डाटा की मात्रा को कम कर देते हैं जो Video signals को दोबारा बनाने के लिए आवश्यक होते हैं| उदाहरण के लिए, Windows के लिए Microsoft Video के लिए सॉफ्टवेयर compression इनफार्मेशन खोजता है यहां बैकग्राउंड एक सिंगल कलर ब्लू का ही बड़ा विस्तार होता है बैकग्राउंड बनाने वाले प्रत्येक पिक्सेल के लिए एक ही तरह की सूची सेवा करने के बदले compression केवल एक बार के लिए ही उस ब्लू के वैसे ही shade के लिए कलर डाटा सेव करता है, और इसके साथ साथ यह निर्देश भी देता है कि जब Video replay किया जा रहा हो तो कलर का प्रयोग कहां होना चाहिए|

Windows के लिए Video से ज्यादा स्पेस सेव होती है क्योंकि यह एक विशेष फाइल फॉरमेट जिसे .avi (audio/video entrance) कहां जाता है में audio के साथ Picture के डाटा को interweaving करके Video को डेस्क पर लिखता है| इस Video को replay करने के लिए कंप्रेस और कंबाइन किया गया Video और audio डाटा या तो compression / decompression के द्वारा भेजा जाता है अथवा सॉफ्टवेयर द्वारा प्रोसेस किया जाता है| इनमें से कोई भी तरीका areas को रिस्टोर करता है जो compression से हटाए गए थे| signals के कंबाइन किए गए audio और Video एलिमेंट्स अलग अलग किए जाते हैं और दोनों को एक digital to analog कनवर्टर में भेजा जाता है यह Binary data को analog signals में ट्रांसलेट करता है जो स्क्रीन और स्पीकर्स पर जाता है|

रिकॉर्ड किए जाने के बदले कंप्रेसर Video और audio signals को स्पेशल टेलीफोन लाइंस पर भेजा जाता है| जैसे – integrated services digital network line जो डाटा को digital रूप में ट्रांसलेट करती हैं बजाए सामान्य फोन लाइन पर इस्तेमाल होने वाले analog signals के रूप में| एक रिमोट लोकेशन पर स्थित इसी तरह से सुसज्जित PC भी digital signals प्राप्त करता है उन्हें decompressed करता है और उन्हें analog signals में कन्वर्ट कर देता है, जो audio प्लेबैक एवं डिस्प्ले को कंट्रोल करने के लिए आवश्यक होते हैं|


error: Content is protected !!