एमएस एक्सेस 2013 में किसी फॉर्म में हेडर और फुटर कैसे जोड़ें

एमएस एक्सेस 2013 में किसी फॉर्म में हेडर और फुटर कैसे जोड़ें
(How to Add a Header and Footer to a Form in Microsoft Access)

फार्म हेडर या फुटर में वह जानकारी दर्शाई जाती हैं, जो प्रत्‍येक फार्म में एक समान होती हैं। यदि आप अपने फॉर्म में Header भाग में फॉर्म का टाइटल और Footer भाग में Date डालना चाहते हैं तो उसके लिए आप Header या Footer का प्रयोग कर सकते हैं| उदाहरण के लिए आप जिस फार्म में डाटा एन्‍ट्री कर रहे हैं, उसका शीर्षक, तारीख आदि। आप कुछ सरल चरणों के द्वारा MS Access 2013 में किसी फॉर्म में हेडर और फुटर भाग जोड़ सकते हैं। फार्म में Header या Footer जोड़ने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे|

  • सबसे पहले Navigation Panel में उस पर जाये जिसमे आप Header and Footer डालना चाहते हैं|

  • इसके बाद फॉर्म पर राईट क्लिक करे और Design View में फॉर्म प्रदर्शित करें।
  • डिज़ाइन व्यू की सतह पर राइट-क्लिक करें और प्रदर्शित होने वाली लिस्ट में से From Header / Footer का चयन करें।

  • Header और Footer भाग डिजाइन व्यू की सतह में जुड़ जायेगा|

  • अब आप अपने हैडर और फुटर में जो डाटा डालना चाहते हैं वह दाल सकते हैं|

error: Content is protected !!