How to change Column Width in Excel

How to change Column Width in Excel

कोई डाटा जो इनपुट किया गया हैं यदि वह सेल से बड़ा हो तो उस सेल में डाटा के स्थान पर “########” ऐसा दिखाया जाता हैं इस प्रकार उस सेल में उसकी चौड़ाई की सीमा से अधिक बड़ा डाटा इनपुट कर सकते हैं |

किसी सेल में डाटा रखने के बाद उसके अनुसार सेल को छोटा बड़ा कर सकते हैं इसकी विधि निम्न प्रकार हैं –

  • वह सेल जिसकी चौड़ाई बदलनी हैं उसे सिलेक्ट करें|
  • Format menu में स्थित Column ऑप्शन पर क्लिक करें |

  • कॉलम के सब मेनू में स्थित Width पर क्लिक करें|
  • Column width में वह चौड़ाई टाइप करें, जितनी कॉलम में अक्षर रखने के लिए आवश्यक हैं |

  • Ok बटन पर क्लिक करे|

माउस के द्वारा Column width बदलना

माउस के द्वारा कॉलम की चौड़ाई बदलना बहुत ही आसान हैं विधि इस प्रकार हैं –

  1. Column Heading के दाई ओर के मार्जिन को माउस द्वारा पॉइंट कर लें परिणामस्वरूप पॉइंटर दो मुहं वाले तीर की तरह दिखने लगेगा |
  2. माउस द्वारा इस तीर रूपी पॉइंटर को जितना कॉलम आगे या पीछे ले जायेगे, Column width उतना ही बढ़ या घट जाएगी |

error: Content is protected !!