व्हाट्सएप्प वीडियो स्टेटस कैसे डाउनलोड करें

व्हाट्सएप्प वीडियो स्टेटस कैसे डाउनलोड करे
(
How to Download Whatsapp Video Status)

आज व्हाट्सएप्प एक बहुत ही फेमस एप्प बन गया हैं हर किसी के मोबाइल में आपको व्हाट्सएप्प जरुर मिलेगा हो भी क्यों न क्योकि व्हाट्सएप्प अपने यूजर्स के लिए दिन प्रतिदिन कुछ न कुछ नया लेकर ला रहा हैं तो यदि आप व्हाट्सएप्प का प्रयोग करते हैं तो आपको पता ही होगा की व्हाट्सएप्प में एक नया Feature आया था Status, जिसमें हम कई फोटो या कोई भी 45 सेकंड का video status में लगा सकते हैं इसका हम सब बहुत प्रयोग करते हैं पर कई बार ऐसा होता हैं की हमे अपने फ्रेंड्स या फॅमिली मेंबर की स्टेटस में डली हुई फोटो या विडियो बहुत पसंद आता हैं पर आप जानते ही होंगे की हम स्टेटस की फोटो या विडियो को डाउनलोड नही कर पाते हैं| तो आज हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आये हैं अब आप अपने फ्रेंड्स या फॅमिली मेंबर की स्टेटस में डली हुई फोटो या विडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं|

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होगी जिसका नाम है Story Saver for Whatsapp. यह मोबाइल एप्लीकेशन बिलकुल फ्री है। आप इसको google play store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस मोबाइल app को download करने के बाद आप सबसे पहले Recent Stories पर click करे। जैसे की नीचे इमेज में दिया गया है ।
  • अब इसके बाद एक और स्क्रीन ओपन होगी जिसमें आपको अपने सारे whatsapp विडियो स्टेटस और पिक्चर दिख जाएँगी।
  • दिख रही पिक्चर और विडियो स्टेटस से अब आपको जो भी अच्छा लगता है उसे download करने के लिए उसको आप सेलेक्ट करें, और उसके बाद ऊपर राईट साइड में download के icon पर क्लिक करके डाउनलोड कर दें ।

  • और अब आप अपनी gallery में जाकर देख सकते हैं आपको वहाँ सारी डाउनलोड फोटो और विडियो मिल जाएँगी। और आप उनको अपने whatsapp status में भी लगा सकते हैं ।

error: Content is protected !!