ऍम एस वर्ड 2013 में सम और विषम पेज में हैडर और फुटर कैसे इन्सर्ट करें

ऍम एस वर्ड 2013 में सम और विषम पेज में हैडर और फुटर कैसे इन्सर्ट करें

(How to insert Different Header and Footer even or odd page in MS Word 2013)

डिफ़ॉल्ट रूप से Word में Header और Footer प्रत्येक Page पर समान होता हैं। जैसे – Report या Booklets| आप अक्सर Document के Left और Right side पर कुछ अलग करना चाहते हैं। अभी तक आपने देखा होगा की जैसे ही आप अपने Document में किसी Header या Footer को जोड़ते हैं तो By default वह सभी पेज में जुड़ जाता हैं |परन्तु यहाँ हम यह देखेगे की आप अलग अलग पेज में अलग अलग Header और Footer कैसे दाल सकते हो|

  • सबसे पहले आप अपने Document के पहले Page पर जाए और Mouse cursor को Top margin में रखे|

  • इसके बाद आप Insert tab पर क्लिक करें यहाँ आपको Header and Footer option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इसके बाद Header और Footer toolbar में स्थित Different odd and even Pages के Check box का चयन करें|

  • अब आप किसी भी Odd page के Header या Footer भाग पर क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं और फिर Header या Footer के नीचे arrow पर क्लिक करें।

  • यहां उपयोग करने के लिए आपको कई layout हैं, जिनमें कुछ विशेष रूप से odd या even layouts हैं। स्क्रॉल करें और उसके बाद आप इच्छित किसी एक layout पर क्लिक करें और text में editing करें।

  • इसके बाद आप जो Header and Footer में type करना चाहते हैं वह टाइप करे और उसके बाद even page के लिए भी 4 – 5 तक के step दोहराएं।
  • अपने Document के Body पर वापस जाने के लिए, Close Header and Footer पर क्लिक करें|


error: Content is protected !!