PDF File को पासवर्ड से सुरक्षित कैसे करें|

PDF File को पासवर्ड से सुरक्षित कैसे करें
(How To Protect PDF File With Password)

दोस्तो आज हम इस पोस्ट में जानेगे की PDF File को पासवर्ड से सुरक्षित कैसे रख सकते हैं कई बार हम अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में कुछ ऐसी PDF File रखते है जिसको हम Private रखना चाहते हैं और नही चाहते कि इस PDF File को कोई और देखे इसलिए कई बार हम अपनी PDF File को Hidden कर देते है या फिर हम अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप को Password से Protect कर देते हैं।

यदि आप किसी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में जॉब करते है, उस दौरान आपको कई ऐसी फाइल होती हैं जिन्हें आपको संभल कर रखना पड़ता हैं ऐसे समय आप अपनी फाइल को सुरक्षित रख सकते हैं| आपकी पीडीएफ फाइल को कोई Edit ना कर पाए या फिर उसका गलत उपयोग ना कर पाए इसलिए आप अपनी PDF File फाइल को password डाल कर सुरक्षित कर सकते हैं तो दोस्तो ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसी Website के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अपनी PDF File को सुरक्षित कर सकते है

  • सबसे पहले तो आप जिस PDF फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित करना चाहते हैं वह आपके कंप्यूटर में होनी चाहिए|
  • अब अपने ब्राउजर के एड्रेसबार में smallpdf.com/protect-pdf टाइप कीजिये|
  • यहां आपको Drop PDF here Choose file का आप्‍शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें|

  • अब आपके सामने Open Dialog box खुल जायेगा वह PDF फाइल सिलेक्ट करे जिसमे आप पासवर्ड डालना चाहते हैं अगर आप चाहें तो Google Drive से भी यहां File अपलोड कर सकते हैं|
  • आपके फाइल अपलोड करने के बाद यहां आपको Choose your password का आप्‍शन दिखाई देेगा, यहां पासवर्ड टाइप कर दीजिये और इसी Password को नीचे दिये गये बॉक्‍स में दोबारा टाइप कर दीजिये| इसके बाद Encrypt PDF बटन पर क्लिक कीजिये|

  • कुछ समय बाद आपकी PDF फाइल Encrypted यानि Password Protected हो जायेगी|
  • अब आप अपनी PDF file को डाउनलाेड कर लीजिये|

PDF File से पासवर्ड को कैसे हटाये
(How to Remove a Password from a PDF file)

यदि आप बाद में कभी भी इस PDF File से पासवर्ड हटाना चाहते हैं तो आप इसे हटा भी सकते हैं वो भी बहुत आसान तरीके से तो देखते हैं की PDF File से पासवर्ड को अलग कैसे करें|

  • PDF File से पासवर्ड को हटाने के लिए आप smallpdf.com वेबसाइट पर जाये|
  • यहाँ आपको कई विकल्प दिखाई देंगे उसमे से Unlock PDF आप्शन पर क्लिक करें|

  • यहां आपको Drop PDF here Choose file का आप्‍शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने Open Dialog box खुल जायेगा वह PDF फाइल सिलेक्ट करे जिसमे आप पासवर्ड हटाना चाहते हैं|
  • आपकी फाइल अपलोड होगी और आपके सामने एक बॉक्स आयेगा जिसके Check box को आप टिचक करे दे और Unlock PDF पर क्लिक कर दे |


  • इसके बाद आपने अपनी PDF file में जो पासवर्ड डाला था वह इस बॉक्स में इंटर कीजिये और Really Unlock पर क्लिक करे दीजियें|

  • कुछ समय बाद आपकी PDF फाइल से Password हट जायेगा|
  • अब आप अपनी PDF file को डाउनलाेड कर लीजिये अब जब भी आप अपनी PDF फाइल को खोलेगे वह पासवर्ड नहीं मांगेगा|

 


error: Content is protected !!