कोरल ड्रा में ऑब्जेक्ट के साथ कार्य कैसे करे

इस पोस्ट में हम जानेगे की कोरल ड्रा में ऑब्जेक्ट के साथ कार्य कैसे करे |

कोरल ड्रा में ऑब्जेक्ट के साथ कार्य करना

ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को एडिट करना

ऑब्जेक्ट को कॉपी और पेस्ट करना

यदि हम कोरल ड्रा में किसी ऑब्जेक्ट का उपयोग करते है और उस ऑब्जेक्ट का उपयोग कही और भी करना होता है तब,आप उस ऑब्जेक्ट को कॉपी करते है|ऑब्जेक्ट को कॉपी करने के लिए एडिट मेनू के कॉपी कमांड का उपयोग करते है | जब आप ऑब्जेक्ट को कॉपी कर लेते है तब वह क्लिपबोर्ड में स्टोर हो जाता है |इस कॉपी किये गए ऑब्जेक्ट को देखने के लिए पेस्ट कमांड का प्रयोग किया जाता है |

पेस्ट स्पेशल कमांड के द्वारा कॉपी किये गए टेक्स्ट को स्पेशल तरीके से पेस्ट कर सकते है पेस्ट स्पेशल कमांड के प्रयोग से क्लिपबोर्ड में उपलब्ध ऑब्जेक्ट या मेटर को कोरल ड्रा की फाइल में पेस्ट कर सकते है | जब आप इस कमांड पर क्लिक करेंगे तब पेस्ट स्पेशल का डायलॉग बॉक्स ओपन होगा | इस डायलॉग बॉक्स में पेस्ट लिंक के विकल्प पर क्लिक करने से दूसरे ऑब्जेक्ट के बीच लिंकिंग रहता है | जिससे आप ओरिजिनल ऑब्जेक्ट में से किसी भी प्रकार के परिवर्तन कर सकते है |जब आप परिवर्तन कर लेते है ,तब वह परिवर्तन ऑटोमेटिकली लागू हो जाते है | क्लिप में कॉपी हुई ऑब्जेक्ट की लिस्ट दिखाई देती है उसमे से आप कोई ऑब्जेक्ट सेलेक्ट करके ok पर क्लिक करते है तब कोरल ड्रा की फाइल में वह ऑब्जेक्ट पेस्ट हो जाता है |

नोट : कॉपी या पेस्ट कमांड के प्रयोग से ऑब्जेक्ट के साथ टेक्स्ट को भी कॉपी एवं पेस्ट किया जा सकता है |

ऑब्जेक्ट को डुप्लीकेट बनाना

कोरल ड्रा में आप किसी भी ऑब्जेक्ट का डुप्लीकेट बना सकते है |डुप्लीकेट ऑब्जेक्ट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे |

  1. सबसे पहले आपको ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करना होता है |
  2. अब आपको एडिट मेनू पर क्लिक करना होता है |
  3. इसमें डुप्लीकेट कमांड पर क्लिक करने से सेलेक्ट किये ऑब्जेक्ट को डुप्लीकेट कर सकते है |

Image result for duplicate object in corel draw


नोट : अगर आपको ऑब्जेक्ट को डुप्लीकेट करना है तो Ctrl+D key प्रेस करे |

ऑब्जेक्ट को क्लोन करना

कोरल ड्रा में एडिट मेनू के क्लोन कमांड से ओरिजिनल ऑब्जेक्ट को उसकी प्रॉपर्टीज के साथ कॉपी करके नया ऑब्जेक्ट बना सकते है |ऑब्जेक्ट का क्लोन बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे |

  1. जब आप किसी ऑब्जेक्ट को कॉपी करते है तब, ओरिजिनल या मास्टर ऑब्जेक्ट को क्लोन कहा जाता है |
  2. मास्टर ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करके क्लोन कमांड देने से उसके जैसे ही दूसरी कॉपी बनती है | ओए जब हम ओरिजिनल ऑब्जेक्ट में कोई परिवर्तन करते है तो उसके क्लोन हुए ऑब्जेक्ट में भी परिवर्तन होता है | लेकिन कोई कॉपी हुए ऑब्जेक्ट में परिवर्तन करे तो उसके मास्टर पेज में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होता है |
  3. क्लोन और डुप्लीकेट में अंतर यह होता है की क्लोन करने पर बने ऑब्जेक्ट में उस समय परिवर्तन होते है ,जब मूल ऑब्जेक्ट में कोई बदलाव किया जाता है | लेकिन डुप्लीकेट ऑब्जेक्ट में मूल ऑब्जेक्ट में परिवर्तन होने पर कोई बदलाव नहीं होता है |

ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करना

कोरल ड्रा में जब अलग -अलग जटिल ऑब्जेक्ट बनाते है तब उसका सिलेक्शन भी जटिल बन जाता है | इस समस्या के समाधान के लिए एडिट मेनू के सेलेक्ट आल कमांड का प्रयोग करे |सेलेक्ट आल कमांड पर क्लिक करते ही उसमे अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे |

सिलेक्ट आल : इस कमांड के उपयोग से आप पूरे कंटेंट या टेक्स्ट को सेलेक्ट कर सकते है | इसमें चार सब कमांड उपलब्ध होते है |

  1. ऑब्जेक्ट : इस कमांड का उपयोग करके आप पेज पर उपलब्ध सारे कंटेंट को सेलेक्ट कर सकते है |
  2. टेक्स्ट : इस कमांड का उपयोग करके आप पेज पर उपलब्ध सारे टेक्स्ट को सेलेक्ट कर सकते है |
  3. गाइडलाइन्स : इस कमांड का उपयोग करके आप पेज पर उपलब्ध सारी गाइडलाइन्स को सेलेक्ट कर सकते है |
  4. नोड्स : इस कमांड का उपयोग करके आप पेज पर उपलब्ध सारे कनवर्टेड ऑब्जेक्ट्स के नोड्स सेलेक्ट कर सकते है |

कॉपी प्रॉपर्टी फॉर्म का उपयोग

कोरल ड्रा में आप एक ऑब्जेक्ट की समस्त प्रॉपर्टीज को दूसरे ऑब्जेक्ट पर कॉपी कर सकते है |


  1. आप पहले उस ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करना होता है जिस पर आप दूसरे ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टी को लागू करना चाहते है |
  2. उसके बाद एडिट मेनू में से कॉपी प्रॉपर्टीज फ्रॉम करे | जिससे आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा |
  3. अब आप उस डायलॉग बॉक्स में उसकी प्रॉपर्टी को सेलेक्ट करना होता है जिसे आप कॉपी करना चाहते है उसको सेलेक्ट करने के बाद ok बटन पर क्लिक करते ही पॉइंटर में परिवर्तित होता है |

उसके पश्चात् जिस ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टी कॉपी करनी हो उस पर क्लिक करते ही सेलेक्ट किये ऑब्जेक्ट पर उसकी पॉइंटर लागू होती है |

ऑब्जेक्ट को सिम्बोल बनाना

एडिट मेनू के सिम्बोल कमांड का प्रयोग कोरल में बनाये किसी भी वेक्टर शेप को सिम्बोल के रूप में स्टोर करने के लिए होता है | जिससे बार -बार प्रयोग में आने वाले शेप आसानी से एक जैसी तरह से प्रयोग में ले सकते है और समय की बचत कर सकते है |
यह कमांड उसके 8 सब कमांड के साथ दिखाई देता है |

  1. न्यू सिम्बोल : इस ऑप्शन से आप एक नए सिम्बोल को बना सकते है |
  2. एडिट सिम्बोल : इस ऑप्शन के उपयोग से स्टोर किये सिम्बोल को एडिट किया जा सकता है |
  3. फिनिश एडिटिंग सिम्बोल : इस आप्शन के उपयोग से सिम्बोल में किये एडिटिंग को सेव करके सिम्बोल को स्टोर कर सकते है |
  4. रिवर्ट टू ऑब्जेक्ट : इस कमांड के प्रयोग से एक बार सिम्बोल के रूप में सेव की हुई फाइल को फिर से ऑब्जेक्ट में परिवर्तित कर सकते है |
  5. ब्रेक लिंक : एक ही प्रकार के कई सिम्बोल का प्रयोग किया हो तब किसी एक सिम्बोल को उनकी लिंक में से अलग करने के लिए किया जाता है और लाइब्रेरी की लिंक में से अलग करने के लिए इस विकल्प का प्रयोग किया जाता है |
  6. अपडेट फॉर्म लिंक : इस आप्शन का प्रयोग किसी ब्रेक किये सिम्बोल को वापिस लिंक अपडेट करने के लिए और जॉइंट करने के लिए होता है |
  7. इन्स्पोर्ट लाइब्रेरी : इस विकल्प के प्रयोग से सेव किये सिम्बोल को दूसरे फाइल में उपयोग करने के लिए पूरी लाइब्रेरी को इम्पोर्ट कर सकते है |
  8. सिम्बोल मेनेजर : इस ऑप्शन से लाइब्रेरी में उपलब्ध सारे सिम्बोल का लिस्ट देख सकते है |

ऑब्जेक्ट में ओवरप्रिंट का प्रयोग

ओवरप्रिंट आउटलाइन

एडिट मेनू के इस कमांड के प्रयोग से ऑब्जेक्ट की आउटलाइन को अंडरलाइनिंग कलर से ( ऑब्जेक्ट के नीचे उपलब्ध कलर ) ओवर प्रिंट कर सकते है |ओवरप्रिंट विकल्प लागू करने के बाद ओवर प्रिंट का परिणाम देखने के लिए व्यू मेनू में सिम्युलेट ओवरप्रिंट कमांड पर क्लिक करे | ओवरप्रिंट आउटलाइन करने के बाद स्टेटस बार पर आउटलाइन के ओवरप्रिंट इंडकैशन सिम्बोल देख सकते है |

ओवरप्रिंट फिल

इस कमांड के प्रयोग से ऑब्जेक्ट में फिल किये कलर को अंडरलाइनिंग कलर्स से ओवरप्रिंट कर सकते है |
ओवरप्रिंट विकल्प लागू करने के बाद ओवरप्रिंट का परिणाम देखने के लिये व्यू मेनू में सिम्युलेट ओवरप्रिंट कमांड पर क्लिक करे | ओवरप्रिंट फिल करने के बाद स्टेटस बार पर फिल ओवरप्रिंट का इंडकैशन सिम्बोल देख सकते है |

ओवरप्रिंट बिटमैप

इस कमांड के प्रयोग से बिटमैप शेप द्वारा कवर हुए क्षेत्र को अंडरलाइनिंग कलर से ओवरप्रिंट कर सकते है |

ऑब्जेक्ट हिंटिंग

कोरल ड्रा x5 में यह कमांड नया है | ड्रा हुए ड्राइंग की आउटलाइन में कुछ स्थान में ब्लैक आउटलाइन के साथ ग्रे कलर भी दिखाई देता है | मतलब ऑब्जेक्ट का अलाइमेंट पिक्सेल ग्रीड के साथ ठीक तरह से सेट नहीं होता है | इसलिए ऑब्जेक्ट का अलाइमेंट अरैंज करकर उसमे से ग्रे कलर दूर करने के लिए इस कमांड का प्रयोग होता है |

ऑब्जेक्ट को इन्सर्ट करना

एडिट मेनू के इन्सर्ट न्यू ऑब्जेक्ट कमांड के प्रयोग से किसी भी विंडो वेब एप्लीकेशन के ऑब्जेक्ट को कोरल ड्रा में इन्सर्ट कर सकते है|

  • इस कमांड पर क्लिक करते ही आपके सामने इन्सर्ट न्यू ऑब्जेक्ट का डायलॉग बॉक्स ओपन होगा |

  • इस कमांड से फोटोशोप , बिटमैप , फ्लेश , मिडिया क्लिप इत्यादि ऑब्जेक्ट इन्सर्ट कर सकते है |

error: Content is protected !!