HTML Attributes Kya Hai in Hindi

HTML Attributes – टैग के नाम के साथ अतिरिक्त पैरामीटर को जोड़ना Attributes कहलाता हैं | यह वेब ब्राउज़र के लिए अतिरिक्त सूचना उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं ऐट्रिब्यूट्स के नाम के साथ (=) चिन्ह का प्रयोग किया जाता हैं.

जितने भी HTML tags होते हैं उनमें Attributes define किये जाते हैं attribute के द्वारा आप टैग के अन्दर के content को अपने अनुसार उदाहरण : <img src = “mypic.jpg”>

यहाँ पर img एक टैग हैं और “src” उसका attribute हैं|

HTML प्रोग्राम को लिखना एवं क्रियान्वित करना

  1. HTML प्रोग्राम को नोटपैड में टाइप करें |
  2. Program को .htm या .html extension नाम के साथ Save करें|
  3. Notepad प्रोग्राम को बंद कर दे|
  4. Internet explorer को खोले|
  5. Address bar में पूरा पता लिख कर Enter key दबाये | आपको तुरंत ही अपने प्रोग्राम का आउटपुट स्क्रीन पर नजर आ जायेगा|

error: Content is protected !!