Interlaced and non interlaced video in Adobe Premiere

Interlaced and non interlaced video in Adobe Premiere

टेलीविजन या कंप्यूटर मॉनिटर पर आने वाली picture में हॉरिजॉन्टल लाइंस होते हैं, इन लाइंस को दिखाने के कई तरीके हैं अधिकतर पर्सनल कंप्यूटर्स प्रोग्रेसिव स्कैन display का प्रयोग करके display करते हैं इसे non interlaced display भी कहा जाता है| जिसमें एक frame की सभी लाइंस एक ही बार में ऊपर से नीचे तक दिखाई देती हैं और उसके बाद ही दूसरा frame आता है| टेलीविजन स्टैंडर्ड जैसे NTSC, PAL और SECAM standards interlaced होते हैं| जहां प्रत्येक frame दो field में विभाजित होता है प्रत्येक field एक frame में एक छोड़कर एक हॉरिजॉन्टल लाइन को लेता है|

TV में पूरी स्क्रीन पर पहले इन अल्टरनेटिंग लाइंस का field display होता है फिर पहले field में छूटी हुई अल्टरनेट जगहों को दूसरे field द्वारा भरा जाता है| एक NTSC video frame जो करीब 1 सेकंड के प्रति 1/30 भाग में display होता है दो Interlaced field होते हैं जो प्रत्येक सेकंड के 1/60 भाग में प्रदर्शित होते हैं| PAL और SECAM video frames 1 सेकंड के 1/25 भाग में प्रदर्शित होते हैं और इनमें भी दो फील्ड्स होते हैं जिनमें से प्रत्येक 1 सेकंड के 1/50 भाग में प्रदर्शित होता है| जो field frame में सबसे ऊपरी स्कैन लाइन को रखता है upper field कहलाता है और दूसरा field lower field कहलाता है|


error: Content is protected !!