internet Threats

internet Threats

नेटवर्क सुरक्षा में threats के 4 प्राथमिक वर्ग है जो निम्न प्रकार है-

1. Unstructured threats

इस वर्ग में बिना अनुभव वाले लोगों को रखा जाता है जो सरल हैकिंग टूल जैसे सेल स्क्रिप्ट व पासवर्ड क्रैकर का इस्तेमाल कर नेटवर्क को हानि पहुंचाते हैं यह वर्ग किसी भी कंपनी को बड़ी हानि पहुंचाने में सक्षम होता है जैसे यदि किसी कंपनी की बाहरी वेबसाइट हैक हो जाती है अपितु इसकी अंतः वेबसाइट जिस में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होते हैं वह सुरक्षित है फिर भी लोगों की विचारधारा के अनुसार यह कंपनी व्यवसाय करने की दृष्टि से सुरक्षित नहीं होती है|

2. Structured threats

इस वर्ग में ऐसे हैकर आते हैं जिन्हें तकनीक का अच्छा ज्ञान होता है यह लोग नेटवर्क की कमजोरी व अवस्था का अनुमान लगाकर उसके लिए कोड व स्क्रिप्ट बनाते हैं यह लोग हैकिंग तकनीक अपनाकर गलत व्यवसाय का गठन करते हैं|

3. External threats

इस वर्ग में संगठन आते हैं जो कंपनी के बाहर कार्य करते हुए हैकिंग करते हैं ऐसे लोग इंटरनेट का डायल अप एक्सेस सर्वर के द्वारा मुख्यतः किसी एक नेटवर्क पर कार्य करते हैं|

4. Internal threats

इसके अंतर्गत नेटवर्क का कोई ऑथराइज्ड व्यक्ति ही अपने सर्वर के द्वारा नेटवर्क को हानि पहुंचाता है एफबीआई के अनुसार 60% से 80% तक घटनाएं इसी वर्ग में से होते हैं|

Threats में कुछ प्रमुख रुप से प्रयोग की जाने वाली term निम्न प्रकार है

Hacker (हैकर)

यदि कोई व्यक्ति कही दूर बैठकर आपके कंप्यूटर, वेबसाइट या सोशल प्रोफाइल पर किसी कमजोरी का फायदा उठाकर इन्टरनेट की Security को तोड़कर उसमे login करने में सक्षम होता हैं तो इसका मतलब उस व्यक्ति ने आपका कंप्यूटर hack कर लिया हैं जो व्यक्ति यह कार्य करता हैं उसे hacker कहा जाता हैं|

Cracker (क्रैकर)

क्रैकर को वास्तविक रूप में किसी नेटवर्क को बिना ऑथोरिटी के खोलने एवं जानकारी निकालने के लिए जाना जाता है|


Phreaker (फ्रेकर)

Phreaker किसी मोबाइल नेटवर्क को भ्रमित कर असाधारण कार्य कराता है Phreaker का मुख्य उद्देश्य मोबाइल नेटवर्क को ब्रेक कर दूरी वाली कॉलर को मुफ्त करना होता है|

Spammer (स्पैमर)

एक ऐसा व्यक्ति जो ढेर सारे मेल भेजकर आपके कंप्यूटर को असुरक्षित करता है इन मेल्स में वायरस भी उपस्थित होते हैं|

Phisher (फिशर)

फिशर क्रेडिट कार्ड नंबर व पासवर्ड प्राप्त करने के लिए ईमेल व संदेशों का प्रयोग करते हैं यह भरोसेमंद पार्टी की तरह प्रतीत होते हैं लेकिन हमारी सूचनाओं का प्रयोग करके हमारा बहुत नुकसान कर देते हैं|

White hat

white hat hacker वह होते हैं जो Permission लेकर किसी व्यक्ति के डाटा को हैक करता हैं|

Black hat

Black hat hacker वह होते हैं जो किसी की Permission के बगैर इन्टरनेट सुरक्षा को तोड़कर किसी व्यक्ति के डाटा को हैक कर देता हैं|


error: Content is protected !!