Introduction of MS Office

इस पोस्ट में हम MS Office के बारे में जानेगे

Introduction of MS Office

माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस लोकप्रिय ऑफिस सुइट है| माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक ऐसा सॉफ्टवेयर पैकेज है जिसके द्वारा ऑफिस के सभी कार्य किये जा सकते है। हम जानते है ऑफिस में कई काम होते है जैसे पत्र का प्रारूप तैयार करना, गणना, सुचित्रित कार्य, प्रस्तुतीकरण, डाटाबेस प्रबंधन एवं ई-मेल आदि। इन सभी कार्य को कंप्यूटर के माध्यम से करने के लिए सॉफ्टवेयर का पैकेज माइक्रोसॉफ्ट ने तैयार किया है।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस XP सुइट में कम से कम 6 प्रकार के एप्लीकेशन प्रोग्राम है।

• MS Word
• MS Excel
• MS PowerPoint
• MS Access
• MS Front page
• Outlook Express

error: Content is protected !!