ISP & VSAT

ISP-Internet की सेवायें उपलब्ध कराने वाली संस्था को ISP या Internet Service Provider कहते है। ISP, इंटरनेट का गेटवे है ज्यादातर Cases मे हम PC Modem केे द्वारा कनेक्ट होते है। Standard Telephone Line के द्वारा अपने ISP के Modem को कनेक्ट करते है। ज्यादातर कंपनीयां तथा संस्थान ये सेवायें प्रदान करती है। ये कंपनीयां इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिये राशि लेती है। ये दो तरह से राशि ली जाती है। भारत मे मुख्य रूप से BSNL, इस Service को उपलब्ध कराती है। इसके अतिरिक्त सत्यम, रिलाइंस कंपनीयां भी ये सर्विस उपलब्ध कराती है।

VSAT- V-SAT को Very Small Aperture Terminal का संक्षिप्त रूप है इसे Intelligent Earth Station के रूप मे वर्णन किया जा सकता है। जो Geo-Synchronous Stellite से जुडा होता है तथा दूरसंचार एवं सूचना सेवाओ जैसे-Audio, Video ध्वनि डाटा इत्यादि के लिये प्रयोग किया जाता है। यह एक विशेष प्रकार का Ground Station है जिसमे बडे एन्टीना होते है। जिसके द्वारा V-SATS के मध्य सूचनाओ का आदान प्रदान होता है, Hub कहलाते है (इनके द्वारा इन्हे जोडा जाता है।)


1 thought on “ISP & VSAT”

Comments are closed.

error: Content is protected !!