मोबाइल में पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनाये

मोबाइल में पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनाये

दोस्तों पासपोर्ट साइज़ फोटो का इस्तेमाल कई जगह पर किया जाता हैं हैं जैसे – स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, बैंक ऑनलाइन फॉर्म, आधार कार्ड, PAN कार्ड आदि में| पासपोर्ट साइज़ फोटो बनवाने के लिए हमे कई बार स्टूडियो के चक्कर लगाने पड़ते हैं पर यदि आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप घर बैठे अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो बना सकते हैं|

इस पोस्ट में हम मोबाइल के द्वारा पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाना सीखेंगे –

  • सबसे पहले Google Play Store से Passport Size Photo Editor app इंस्टॉल करें|
  • उसके बाद अपने मोबाइल में इस ऐप को ओपन करें|
  • इसके बाद New Photo पर क्लिक करें फिर आपको एप्प में सामने 2 विकल्प दिखाई देंगे Camera और Gallery | आप गैलरी से फोटो सिलेक्ट कर सकते हैं और यदि आप कैमरे के साथ अपनी नयी फोटो को एडिट करना चाहते हैं तो आप नई फोटो खींचकर भी एडिट कर सकते हैं यह आपको दोनों ऑप्शन देगा|
  • गैलरी पर क्लिक करके अपनी फोटो गैलरी में से सेलेक्ट करें फोटो सेलेक्ट करने के बाद फोटो को एडजस्ट करें. इसके लिए आपको नीचे Auto एडजस्ट का ऑप्शन दिया गया है उस पर क्लिक कर दीजिए आपकी फोटो अपने आप एडजस्ट हो जाएगी. एडजस्ट करने के बाद में ऊपर Done ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • Done पर क्लिक करने के बाद में आपको पासपोर्ट फोटो का साइज सेलेक्ट करना है, अगर आपको नहीं पता कि कौन सा साइज पासपोर्ट फोटो के लिए सही रहेगा तो आप यहां पर अपने देश का नाम सिलेक्ट कर सकते हैं तो इसके लिए आपको नीचे लिस्ट दी जाएगी वहां पर आपको भारतीय पासपोर्ट पर क्लिक करना है|
  • भारतीय पासपोर्ट सेलेक्ट करने के बाद में आपको फोटो को Crop करना है इसके लिए आपको फोटो को सेट करना होगा और सेट करने के बाद में ऊपर Crop के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके पास एक पासपोर्ट साइज फोटो आ गई है अगर आप इसे और ज्यादा बनाना चाहते हैं तो इसके नीचे आपको Print Multiple Copies का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दे. और अब आपको वहां पर फोटो की संख्या सेलेक्ट करनी है कि कितनी फोटो आप बनाना चाहते हैं तो वहां पर वह सेलेक्ट कर दीजिए और ऊपर Save ऑप्शन पर क्लिक करके इसे सेव कर दीजिए दयां रखे फाइल को PNG फाइल के रूप में ही सेव करे|
  • अब आप इसे किसी भी प्रिंटर की दुकान से प्रिंट करा सकते हैं|

error: Content is protected !!