Methods and Events of Textbox

इस पोस्ट में हम VB.Net में प्रयोग होने वाले Text box की Methods और Events के बारे में जानेगे |

 

Methods of Text box

सभी Common methods text box में प्रयोग होती है , जैसे – Show(), Hide(), Focus(), Clear() इत्यादि |

Image result for textbox control

 

Show(): इस Method का प्रयोग Textbox control में स्थित Text को Show करने के लिए किया जाता है |

TextBox1.Show()


Hide():इस Method का प्रयोग Textbox control में स्थित Text को Hide करने के लिए किया जाता है |

TextBox1.Hide()

Focus():इस Method का प्रयोग Textbox control में स्थित Text को Focus करने के लिए किया जाता है |

TextBox1.Focus()

Clear():इस Method का प्रयोग Textbox control में स्थित Text को Clear करने के लिए किया जाता है |

TextBox1.Clear()


Select (StartIndex,Length): इस Method का प्रयोग Textbox में text को सेलेक्ट करने के लिए किया जाता है,इस Method में दो Arguments होते है |

StartIndex :Select को Start करने के लिए इसका प्रयोग होता है |

Length : Select होने वाले text की length define करने के लिए प्रयोग किया जाता है |

Events of Textbox

VB.Net में प्रयोग होने वाली Events निम्नलिखित है |

TextChange: यह Event textbox में text के modify होने पर perform होती है |

KeyPress:यह Event textbox में focus होने पर keyboard की किसी भी keyको press करने पर perform होती है |

KeyUP/KeyDown:यह Event Key को press और release करने पर perform होती है |


error: Content is protected !!