Modify table structure

Table के structure को modify करना

1. जिस टेबिल के structure मे सुधार करना होता है। उस पर राईट क्लिक करके design view पर क्लिक करते है। जिससे टेबल का structure open होता है, जिसमे सुधार किया जा सकता है।

2. जिस टेबिल के structure मे सुधार करना होता है। उसको सिलेक्ट करते है। और standard toolbar के बटन design पर क्लिक करके table structure मे सुधार किया जा सकता है।

Table को copy करना –

टेबिल को तीन तरीको से copy किया जा सकता है।

1. edit menu → copy
2. shortcut key → ctrl+ c
3. right click on table→ copy

Table को paste करना –

टेबिल को तीन प्रकार से paste किया जाता है।

1. edit menu→ paste
2. shortcut key-ctrl+ v
3. right click→ paste

paste करने पर paste table as नाम का डायलॉग बाक्स आता है। इसमे टेबिल का नाम देते है। और paste option से यह सिलेक्ट करते है की क्या paste करना है। इसमे तीन ऑप्शन होते है।
1. structure only- इस option में केवल टेबल का structure copy होता है।
2. structure and data- इस आप्शन में टेबल का structure और उसके अन्दर का डाटा भी paste होता है।
3. append data to existing table- इस option में केवल टेबल का वहीं डाटा वर्तमान टेबल में आता है जो फ़ील्ड एक समान होते है ।


Image result for copy and paste table in ms access


error: Content is protected !!