Parts of MS Excel Window (MS Excel विंडो के भाग)

Parts of MS Excel Window (MS Excel विंडो के भाग)

  • Title bar
  • Menu bar
  • Standard Toolbar
  • Formatting Toolbar
  • Worksheet
  • Status Bar
  • Vertical Scroll bar
  • Horizontal Scroll Bar

1. Title bar (टाइटल बार)

यह एक्सेल विंडो में सबसे ऊपर स्थित गहरे रंग की पट्टी होती हैं जिसके बाई ओर एक्सेल का चिन्ह बना होता हैं एवं दाई ओर कण्ट्रोल बटन (Minimize, Maximize, Close) होते हैं |

2. Menu bar (मेनू बार)

इसमें विभन्न कमांड का प्रयोग करने के लिए अनेक मेनू होते हैं जैसे – File, Edit, View, Insert, Format, Tools, Data, Window and Help आदि होते हैं इनके प्रयोग से हम एक्सेल के सभी कार्य सम्पादित कर सकते हैं |

3. Standard Toolbar (स्टैण्डर्ड टूलबार)

स्टैण्डर्ड टूलबार मेनू बार के ठीक नीचे उपस्थित होता हैं इसमें कई बटन उपस्थित होते हैं जिन्हें अधिकतर शॉर्टकट के रूप में प्रयोग किया जाता हैं जिससे कार्य तेज गति से किया जा सके एवं समय की बचत हो सके |

4. Formatting Toolbar (फॉर्मेटिंग टूलबार)

स्टैण्डर्ड टूलबार के ठीक नीचे फोर्मटिंग टूलबार उपस्थित रहती हैं इसमें वह बटन होते हैं जिनसे टेबल तथा उसके content की फोर्मटिंग की जा सके जैसे – Font, Font size, Font Style, Bold, Italic, Underline आदि|

5. Formula Bar (फार्मूला बार)

एक्सेल में उपस्थित सभी टूलबार्स के नीचे फार्मूला बार प्रदर्शित होती हैं | यह दो भागों में विभाजित रहती हैं बाएँ ओर का भाग वर्तमान सेल के एड्रेस को दर्शाता हैं जबकि दाई ओर का भाग टेबल में सूचनाओ को टाइप करने या उनकी सेटिंग बदलने के काम में लिया जाता हैं |

6. Worksheet (वर्कशीट)

यह वह भाग होता हैं जहाँ यूजर डाटा टाइप करता हैं यह शीट रो और कॉलम में विभाजित रहती हैं एक्सेल की प्रत्येक फाइल या वर्कबुक में 16 वर्कशीट हो सकती हैं वर्कशीट के प्रत्येक सेल में 255 अक्षर स्टोर किये जा सकते हैं प्रत्येक सेल के चारों ओर लाइन होती हैं जिसे ग्रिड लाइन कहते हैं |

7. Status Bar (स्टेटस बार)

इस बार पर वर्कशीट पर किये जा रहे कार्य के अनुसार सन्देश दिखाई देते हैं जैसे सेल में enter करते ही ready, सेल में नया डाटा टाइप करते समय Enter तथा पुराणी एंट्री में परिवर्तन करते समय Edit दर्शाया जाता हैं इस बार के दाई ओर Numlock आदि के On/Offf की स्थिति प्रदर्शित होती हैं |


8. Vertical Scroll bar (उर्ध्वाधर स्क्रोलबार)

यह बार वर्कशीट के दाई ओर उपस्थित होती हैं इसकी सहायता से वर्कशीट को ऊपर – नीचे खिसकाया जा सकता हैं |

9. Horizontal Scroll Bar (क्षैतिज स्क्रोल बार)

यह एक बार होती हैं जो स्टेटस बार के ठीक ऊपर होती हैं इसकी सहायता से वर्कशीट को दायें अथवा बाए खिसकाया जा सकता हैं |


error: Content is protected !!