कोरल ड्रा में प्रयोग होने वाले टूल (Part 1)

इस पोस्ट में हम जानेगे की कोरलड्रा में कौन -कौन से टूल प्रयोग होते है |

कोरल ड्रा के टूल्स

अगर हमें कोरल ड्रा में कोई ड्राइंग बनानी हो तो हमे टूल्स की आवश्यकता होती है आगे हम इन टूल्स के बारे में जानेगे |

कोरल ड्रा टूलबार में अलग-अलग 19 प्रकार के टूल्स उपलब्ध होते है | आप कोरल ड्रा में जिस टूल का प्रयोग करना चाहते है उस टूल पर क्लिक करने से वह टूल एक्टिवेट हो जाता है | जैसे ही टूल बार एक्टिवेट हो जाता है तो उसके हिसाब से प्रॉपर्टी बार में भी उसकी प्रॉपर्टी दिखने लगती है और स्टेटस बार में उस टूल की इनफार्मेशन भी प्रदर्शित होती है |

टूलबार में हर एक टूल के अलग-अलग सब टूल होते है | जिस सब टूल को आप ओपन करना चाहते है तो उस टूलबार के नीचे की ओर कोने में त्रिकोण बना होता है जैसे ही आप उस पर क्लिक करते है तो उसके सबटूल ओपन हो जाते है और माउस को दबाकर सब टूल पर ड्रैग करते ही जो टूल आप सेलेक्ट करना चाहते है उस टूल पर क्लिक करके छोड़ देने से सबटूल सेलेक्ट हो जाता है |

 

पिक टूल

कोरल ड्रा में पिक टूल बार का प्रयोग किसी भी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को सेलेक्ट करके उसे मूव करने के लिए ऑब्जेक्ट की साइज़ बदलने के लिए या उसे रोटेट करने के लिए किया जाता है |


पध्दति

  1. जब आप इस टूल का प्रयोग करते है तो सबसे पहले आपको पिक टूल पर क्लिक करना होता है |
  2. टूल को सेलेक्ट करने के बाद आपको उस ऑब्जेक्ट पर क्लिक करना होता है जिसे आप सेलेक्ट करना चाहते है जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो उसको चारो ओर छोटे छोटे वर्ग दिखाई देंगे |
  3. इस वर्ग पर जैसे ही आप पॉइंटर ले जायेंगे वैसे ही उस पॉइंट पर पॉइंटर परिवर्तित होगा | जिसकी मदद से आप ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट की साइज़ को परिवर्तित कर सकते है |
  4. जब आप किसी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को सेलेक्ट करना होता है तो आप ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट के बीच में पॉइंटर लाकर क्लिक करते है तो वो ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट सेलेक्ट हो जाता है | जब आप उसके बीच में पॉइंटर लाते है तब वह पॉइंटर में परिवर्तित हो जाता है | इस पॉइंटर के प्रयोग से आप उस ऑब्जेक्ट को मूव कर सकते है |
  5. जब आप एक से ज्यादा ऑब्जेक्ट को एक पेज में लेते है और सब ऑब्जेक्ट को आप एक साथ सेलेक्ट करना होता है तब आप शिफ्ट की को दबाकर ऑब्जेक्ट को एक साथ सेलेक्ट कर सकते है | या फिर जितने भी एरिया में ऑब्जेक्ट हो उतने एरिया में माउस पॉइंटर ड्रैग करने से ब्लू कलर की लाइन का वर्ग बनता है | उस एरिया के सारे ऑब्जेक्ट एक साथ सेलेक्ट हो जायेगा |
  6. अगर आप चाहते है की किसी ऑब्जेक्ट को डिस्सेलेक्ट करना है जिसकी जरुरत आपको नहीं है तो उस ऑब्जेक्ट को ctrl के साथ सेलेक्ट करने से डिस्प्ले हो जायेगा |
  7. जब आप किसी ऑब्जेक्ट को रोटेट करना होता है या स्क्यू करना चाहते है तो आप ऑब्जेक्ट के बीच में आई X प्रकार का निशान आ जाता है जब आप इस निशान पर क्लिक करते है तो उसके आसपास के वर्ग के निशान बदल जाते है | जब आप उस निशान पर पॉइंटर ले जाते है तो माउस का पॉइंटर बदल जाता है और फिर आप उस ऑब्जेक्ट को रोटेट कर सकते है |


ऑब्जेक्ट पर दिखाई दे रहे निशानी से ऑब्जेक्ट को ड्रैग करते ही स्क्यू कर सकते है |

शेप एडिट फ्लाईआउट टूल

कोरेल ड्रा में इस लेआउट में चार टूल उपलब्ध होते है |

शेप टूल

जब आप कोरल ड्रा में किसी ऑब्जेक्ट को शेप देना चाहते है तो आप इस टूल का प्रयोग कर सकते है |

पध्दति

  1. जिस ऑब्जेक्ट को आप एडिट करना चाहते है,उस ऑब्जेक्ट को पहले पिक टूल के प्रयोग से सेलेक्ट करते है | फिर आप जैसे ही शेप टूल पर क्लिक करते है तो आपके माउस का पॉइंटर बदल जाता है |
    अगर आप उस शेप को किसी और शेप में परिवर्तित करना चाहते है -जैसे की आपने वर्ग आकार का शेप लिया है और आप उसको राउंड में परिवर्तित करना चाहते है तो आपको ऑब्जेक्ट के किसी भी कार्नर से राउंड शेप देने के लिए ऑब्जेक्ट के कार्नर पर आये हुए वर्ग पर क्लिक करके ड्रैग करने से ऑब्जेक्ट का आकार बदल जाता है |
  2. ऑब्जेक्ट को स्क्वायर रूप में बदलने के लिए सबसे पहले ऑब्जेक्ट को कन्वर्ट टू कर्व करना होता है | ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करके Ctrl+Q प्रेस करने से ऑब्जेक्ट कन्वर्ट टू कर्व हो जायेगा |
    अब आप ऑब्जेक्ट के किसी भी कोने के नोड को जोड़ सकते है या दूर कर सकते है | इस कमांड के प्रयोग से नोड को मोड़ भी सकते है | आप चाहे तो टेक्स्ट को भी इस टूल का प्रयोग करके उस टेक्स्ट के पैराग्राफ की सेटिंग कर सकते है |
  3. टेक्स्ट के पैराग्राफ को शेप टूल द्वारा सेलेक्ट करके ड्रैग करने से दो लाइन के बीच या दो शब्द के बीच के अंतर को ज्यादा या कम किया जा सकता है |

स्मज ब्रश

इस टूल के प्रयोग से किसी भी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को विस्तार सकते है या नष्ट कर सकते है | इस टूल के प्रयोग से शेप को बहार की ओर विस्तार सकते है या तो फिर अंदर की ओर उसकी मात्रा कम भी कर सकते है |


पध्दति

  1. सबसे पहले शेप को ड्रा करे या फिर आप टेक्स्ट को टाइप करे |

    नोट : इस टूल का प्रयोग वेक्टर शेप पर कर सकते है इसलिए टेक्स्ट को पहले Ctrl+Q के द्वारा वेक्टर शेप में परिवर्तित करना पड़ता है |
  2. जब आप शेप को ड्रा कर लेते है तो उसके बाद आपको स्मज ब्रश टूल को सेलेक्ट करना होता है |नोट : जैसे ही आप इस टूल को सेलेक्ट करेंगे तो प्रॉपर्टी बार में उसकी प्रॉपर्टी क्रियान्वित होती है वहा से इस टूल का शेप , ब्रश साइज़ , रोटेशन , ड्राईआउट इफ़ेक्ट इत्यादि को जरुरत के हिसाब से सेट कर सकते है |
  3. अब शेप को विस्तारने या नष्ट करने के लिये शेप पर क्लिक करके किसी भी डायरेक्शन में खींचे जिससे सेलेक्ट किये हुए शेप की आउटलाइन के साथ वृध्दि होगी या घटाव होगा |

    नोट :
    शेप के अंदर की ओर माउस पॉइंटर ड्रैग करने से शेप कट होता है और बाहर की ओर माउस पॉइंटर ड्रैग करते ही शेप में वृध्दि होती है |

 

रफन ब्रश टूल

इस टूल का प्रयोग वेक्टर शेप या टेक्स्ट की आउटलाइन या उसकी बहार की ओर को रफ या डिस्ट्रोइ करने के लिये होता है | उसके अलावा ज़िगज़ैग जैसी तासीर भी दे सकते है |

पध्दति

  1. सबसे पहले वेक्टर शेप को ड्रा करे या टेक्स्ट को Ctrl + Q देकर वेक्टर शेप में कन्वर्ट करे |Image result for rectangle
  2. उसके बाद रफन ब्रश टूल सेलेक्ट करते ही इस टूल की प्रॉपर्टी उसके प्रॉपर्टी बार में क्रियान्वित होगी |
  3. इस टूल से शेप या टूल को पहली बार सेलेक्ट करने पर उस शेप या टेक्स्ट को वेक्टर शेप में कन्वर्ट करने का मैसेज प्रदर्शित होगा | उसमे ok बटन पर क्लिक करते ही शेप या टेक्स्ट अपने आप वेक्टर में कन्वर्ट हो जायेगा |
  4. इस टूल को प्रॉपर्टी बार में से ही सही तरीके से सेट किया जा सकता है | ब्रश साइज़ , ड्रैग आउट ऑफ़ द इफ़ेक्ट , उसके डायरेक्शन इत्यादि में परिवर्तन कर सकते है और शेप पर इस टूल से ड्रैग करते ही निम्न तरीके की इफ़ेक्ट देखने को मिलेगी |

नोट : प्रॉपर्टी में तीन ब्रश के लिये तीन विकल्प दिए हुए है |

  • ऑटो में ब्रश शेप के एड्जेस के डायरेक्शन के हिसाब से उसकी असर तय कर सकते है |
  • फिक्स डायरेक्शन में ब्रश को प्रॉपर्टी बार में से जो एंगल के हिसाब से सेट किया हो उस हिसाब से शेप पर इफ़ेक्ट दे सकते है |
  • स्टाइल सेटिंग में ब्रश सिर्फ लंब ओर कार्य करता है और सामानांतर दी हुई इफ़ेक्ट सीधी लाइन जैसा शेप देती है |

फ्री ट्रांसफॉर्म टूल

इस टूल के प्रयोग से सेलेक्ट किये हुए ऑब्जेक्ट को अलग अलग डायरेक्शन में घुमा सकते है | इस ऑब्जेक्ट की नक़ल भी कर सकते है |

पध्दति

  1. सबसे पहले आपको फ्री ट्रांसफॉर्म टूल को सेलेक्ट करना होता है |
  2. जब आप उस टूल को सेलेक्ट कर लेते है तो माउस पॉइंटर इस निशान में प्रदर्शित होता है |

नोट : यह टूल सेलेक्ट करते ही प्रॉपर्टी बार में उसकी प्रॉपर्टी देखने को नहीं मिलेगी लेकिन करेल ड्रा की डिफ़ॉल्ट प्रॉपर्टी क्रियान्वित होगी |

3.अब आप उस ऑब्जेक्ट को माउस पॉइंटर से जिस डायरेक्शन में रोटेट करना चाहते है तो आप रोटेट कर सकते है |

4.ऑब्जेक्ट के रोटेशन के साथ ऑब्जेक्ट की नक़ल भी कर सकते है | उसके लिये ऑब्जेक्ट को जिस तरह से रोटेट करते है उसी तरह से रोटेट करते हुये लेफ्ट क्लिक छोड़े बगैर तुरंत ही माउस की राइट क्लिक दबाये तब माउस पॉइंटर बदल जायेगा | |

नोट : जब आप ऑब्जेक्ट को पिक टूल से सेलेक्ट करते है तब आप तुरंत ही फ्री ट्रांसफॉर्म टूल सेलेक्ट करके ऑब्जेक्ट को रोटेट कर सकते है |

क्रॉप टूल फ्लाईआउट :

इस फ्लाईआउट में भी चार टूल उपलब्ध होते है |

Image result for virtual segment delete IN COREL DRAW
क्रॉप टूल :

इस टूल का प्रयोग किसी ऑब्जेक्ट के अतिरिक्त भाग को दूर करने के लिये या एक से ज्यादा ऑब्जेक्ट हो तब किसी ऑब्जेक्ट को एक निश्चित मात्रा में काटने के लिये किया जाता है |

पध्दति :

  1. सबसे पहले टूलबॉक्स में से क्रॉप टूल को सेलेक्ट करे |
  2. जब आप क्रॉप टूल को सेलेक्ट करेंगे तब प्रॉपर्टी बार में उस टूल की प्रॉपर्टी प्रदर्शित होंगी | प्रॉपर्टी बार में से क्रॉप टूल की साइज़, प्लेस रोटेशन इत्यादि सेट कर सकते है |
  3. ऑब्जेक्ट के जितने हिस्से को रखना हो उतने हिस्से को क्रॉप टूल से सेलेक्ट करे |
  4. क्षेत्रफल को सेलेक्ट करने के बाद क्रॉप के लिये जितना हिस्सा होगा वह सफ़ेद रंग में दिखाई देगा और आसपास के क्षेत्र में ग्रे रंग देखने को मिलेगा | उसके बाद सफ़ेद क्षेत्र पर डबल क्लिक करने से उतना हिस्सा क्रॉप हुआ मिलेगा | ग्रे रंग में शामिल ऑब्जेक्ट का हिस्सा डिलीट हो जाता है |

    Compu

  5. क्रॉप क्षेत्र सेलेक्ट करने के बाद उसे कैंसल करने के लिए Esc या प्रॉपर्टी बार में उपस्थित ऑप्शन क्लियर क्रॉप मेरीक्यू के द्वारा क्रॉप क्षेत्रफल केंसल कर सकते है |

नाईफ टूल :

जब आप किसी ऑब्जेक्ट को कट करना चाहते है तब आप इस टूल का उपयोग कर सकते है |

पध्दति :

  1. सबसे पहले टूलबॉक्स में से नाइफ टूल सेलेक्ट करे |
  2. यह टूल सेलेक्ट करते ही माउस पॉइंटर में परिवर्तित होता है और उसकी प्रॉपर्टी प्रॉपर्टी बार में क्रियान्वित होती है |
  3. ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करके ऑब्जेक्ट का जितना हिस्सा कट करना हो उस किनारे पे क्लिक करके जहाँ तक कट करना हो वहाँ तक ड्रैग करके उसे किनारे पर क्लिक छोड़ने से उतने हिस्से को कट कर सकते है |
    नोट : प्रॉपर्टी बार के किप एस वन ऑब्जेक्ट विकल्प के प्रयोग से ऑब्जेक्ट को सबपाथ में कट कर सकते हो | लेकिन वह कट किया हुआ ऑब्जेक्ट एक ही ऑब्जेक्ट की तरह प्रदर्शित होता है| प्रॉपर्टी बार के ऑटो-क्लोज ऑन कट के प्रयोग से किसी भी ऑब्जेक्ट को कट करके उसे अलग ऑब्जेक्ट बना सकते है |

इरेजर टूल :

  1. जब आप किसी ऑब्जेक्ट को इरेज करना चाहते है तो आप इस टूल की मदद से ऑब्जेक्ट को इरेज कर सकते है |
    सबसे पहले टूलबॉक्स में से इरेजर टूल को सेलेक्ट करे |
  2. जब आप इस टूलबार को सेलेक्ट करते है तो प्रॉपर्टी बार में उसकी प्रॉपर्टी कियान्वित होने लगती है |
  3. उसके बाद जो भी सेलेक्ट किये हुए ऑब्जेक्ट को इरेज करना हो उस ऑब्जेक्ट पर माउस पॉइंटर से क्लिक करके खींचने से ऑब्जेक्ट इरेज होता है |

नोट : ऑब्जेक्ट में समानांतर लाइन में मिटाने के लिये ऑब्जेक्ट पर एकबार क्लिक करके छोड़ देने से एक सर्कल जहाँ क्लिक किया हो वहाँ रहेगा और दूसरा सर्कल जहाँ तक मिटाना हो वहाँ तक ले जाकर दूसरी बार क्लिक करने से उतना हिस्सा समानांतर लाइन में दूर होगा |

वर्चुअल सिगमेंट डिलीट :

जब आप ऑब्जेक्ट के किसी हिस्सा को अलग करना चाहते है तो आप इस टूल का प्रयोग कर सकते है जो हिस्सा आपके लिए जरुरी नहीं है उसे आप हटा सकते है |

पध्दति :

  1. सबसे पहले वर्चुअल सिगमेंट डिलीट टूल सेलेक्ट करे |
  2. वर्चुअल सिगमेंट टूल से ऑब्जेक्ट के जिस हिस्से को डिलीट करना हो उस ऑब्जेक्ट के हिस्से पर क्लिक करने से वो हिस्सा डिलीट हो जाता है |
  3. अगर आप चाहते है की वो पूरा ऑब्जेक्ट डिलीट हो जाये तो आप ऑब्जेक्ट के किसी भी कोने पर क्लिक करके माउस पॉइंटर ड्रैग से पूरा ऑब्जेक्ट डिलीट हो जाता है |

error: Content is protected !!