What is Group and how to create group in Tally

इस पोस्ट में हम जानेगे की Tally में Group क्या होते है, और इसे कैसे Create करते है |

Groups

ग्रुप एक ही तरह के लेजर्स का संग्रह होता है, हम एक ही तरह के लेजर्स का कंपनी पर प्रभाव देखने के लिए इन ग्रुप्स को बनाते है | उदाहरण के लिए सभी सेल्स लेजर को Sales account ग्रुप में लेते है |

Predefined Groups of Accounts

Tally.ERP9 में पहले से ही 28 पूर्व निधारित ग्रुप होते है| जिसमें से 15 प्राइमरी ग्रुप और 13 सब- ग्रुप होते है |

How to Create New Group

Group: एक ही नेचर के लेजर्स के कलेक्शन को ग्रुप कहा जाता है | टैली में पहले से ही कई ग्रुप बने होते है, लेकिन आप स्वयं का कोई ग्रुप बनाना चाहते है तो निम्न प्रोसेस को follow करना होगा |

Gateway of Tally → Account Info.→ Groups→ Single Group→ Create

 


Image result for create group in tally erp 9

Image result for create group in tally erp 91.Name: ग्रुप का नाम यहाँ एंटर करे |

2.Alias: रेफरेन्स के लिए अगर आप अलग नाम चाहते है तो यहाँ दे|

3.Under: टैली में पहले से ही define ग्रुप में से काई भी पैरेंट ग्रुप को सिलेक्ट करे|

4.Group behaves like a Sub-Ledger: अगर आपने यहाँ Yes सिलेक्ट किया तो यह ग्रुप लेजर के लिए कंट्रोल अकाउंट कि तरह काम करगा| यानी सिफ ग्रुप का बैलेंस दिखेगा ना कि लेजर के हिसाब से |

5.Net Debit/Credit Balances for Reporting: अगर आपने यहाँ Yes सिलेक्ट किया तो Trial Balance में अलग डेबिट और क्रेडिट बैलेंस कि जगह इस ग्रुप की नेट अमाउंट दिखेगी |


6.Used for calculation: अगर आप इस ग्रुप में अकाउंटिंग करते समय ड्यूटी और टास्क को लागू करना चाहते है तो यहाँ Yes सेक्लेक्ट करे|

Account Group list

15 Primary Groups

13 Sub Groups

Branch / Divisions Bank Accounts
Capital Account Bank OD A/c
Current Assets Cash-in-hand
Current Liabilities Deposits (Asset)
Direct Expenses Duties & Taxes
Direct Incomes Loans & Advances (Asset)
Fixed Assets Provisions
Indirect Expenses Reserves & Surplus
Indirect Incomes Secured Loans
Investments Stock-in-hand
Loans (Liability) Sundry Creditors
Misc. Expenses (ASSET) Sundry Debtors
Purchase Accounts Unsecured Loans
Sales Accounts
Suspense A/c

error: Content is protected !!