What is Symbols in Flash

What is Symbols in Flash

Flash में एक बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर है की यह हमें एक प्रोटोटाइप बनाने की क्षमता प्रदान करता है जिसे हम एक Movie के साथ प्रयोग कर सकते हैं, उसे बदल सकते हैं या दोबारा प्रयोग कर सकते हैं इस प्रोटोटाइप को Symbol कहा जाता है| यह एक instants Symbol की copy होता है जो या तो Stage पर स्थित होता है या दूसरे Symbol के भीतर, instants original Symbol से size, color आदि में अलग होता है| जब हम Symbol को edit करते हैं तो यह Symbol के सभी instants को update करता हैं, लेकिन Symbol के एक instants को edit करने से केवल वही instants बदलेगा बाकी के instants नहीं|

Flash तीन तरह के Symbols का प्रयोग करता है|

  • Graphic Symbols
  • Button Symbols
  • Movie Clips

Graphic Symbols

यह Static images के लिए प्रयोग होता है, इसलिए Graphic Symbol में sound काम नहीं करता है|

Button Symbols

Button Symbols केबल माउस click के साथ रिस्पांस करने के लिए प्रयोग होता है|

Movie Clips

Movie Clips का प्रयोग सूचना के पुनः प्रयोग किए जाने वाले टुकड़ों को बनाने के लिए प्रयोग होता है इसमें इंटरैक्टिव कंट्रोल्स साउंड और अन्य Movie Clips instants भी शामिल होते हैं|



error: Content is protected !!